
Barmer News
बाड़मेर। थार के रेगिस्तान और प्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत सरकार ने मंगलवार को देश में 51 तेलक्षेत्र तेल-गैस अन्वेषण के लिए आवंटित किए हैं। देश में सर्वाधिक ग्यारह ब्लॉक बाड़मेर और जैसलमेर में है। आने वाले तीन सालों में इस पर करीब 10 हजार करोड़ का निवेश कंपनी करेगी और 2015 के बाद से बंद पड़ा तेल खोज का कार्य फिर से शुरू होगा।
केन्द्र सरकार ने मंगलवार को 51 तेल क्षेत्र आवंटित किए। इसमें से केयर्न कंपनी को 41 ब्लॉक मिले हैं। इसमें से 10 ब्लॉक बाड़मेर और एक जैसलमेर का है। 2020 तक अन्वेषण का कार्य कंपनी को पूरा करना होगा।
रिफाइनरी के साथ-साथ बड़ा कार्य
राज्य की पहली तेल रिफाइनरी पचपदरा में बन रही है। गत 16 जनवरी को प्रधानमंत्री ने इसका कार्यारंभ किया है। वहीं 43 हजार करोड़ की रिफाइनरी 2021 तक बननी है। अभी बाड़मेर क्षेत्र से 1.75 लाख बैरल प्रतिदिन तेल का उत्पादन हो रहा है। रिफाइनरी तक 5५ लाख बैरल प्रतिदिन तेल उत्पादन का लक्ष्य है, एेसे में यह अन्वेषण काफी मायने रखता है।
विपुल संभावनाओं का क्षेत्र है थार
बाड़मेर-जैसलमेर तेल की विपुल संभावनाओं का क्षेत्र है। यहां पर 38 तेलक्षेत्र पहले से तैयार हैं। इसमें से 10 में से तेल उत्खनन हो रहा है, 28 छोटे क्षेत्र तैयारी पर है।
मंदी से उबरेगा थार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई मंदी की वजह से 2015 के बाद से तेल क्षेत्र आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। नए ब्लॉक का आवंटन होने से अब तेल क्षेत्र में बड़ा निवेश होगा। लिहाजा बाड़मेर-जैसलमेर लंबी आर्थिक मंदी से फिर से उबरेगा।
Published on:
29 Aug 2018 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
