5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरहदी इलाके के खेत में मिला पुराना मोर्टार बम

बीजराड़ थाना क्षेत्र के सरहदी भीलों का तला गांव की सरहद के एक खेत में पुराना मोर्टार बम मिला

less than 1 minute read
Google source verification
सरहदी इलाके के खेत में मिला पुराना मोर्टार बम

सरहदी इलाके के खेत में मिला पुराना मोर्टार बम

चौहटन . निकटवर्ती बीजराड़ थाना क्षेत्र के सरहदी भीलों का तला गांव की सरहद के एक खेत में पुराना मोर्टार बम मिला है। बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर बीजराड थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस व बीएसएफ के अधिकारियों ने बम होने की सत्यता की जांच की। प्रारंभिक अवलोकन के बाद राह चलते लोगों या पशुओं के पैरों तले दबकर फ टने की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने उसके चारों तरफ रेत के कट्टे भरवा व रखवा कर उसे सुरक्षित करवाया।

उन्होंने बम जिंदा या मृत होने की पड़ताल के बाद उसे सैन्य अधिकारियों के निर्देशन में निस्तारित करने की बात कही। खेत में मिला यह बम संभवतया सैनिक अभ्यास अथवा युद्ध के समय सरहदी क्षेत्र में बिछाई गई माइन्स का अवशेष होने की आशंका जताई गई है।गौरतलब है कि जिले में बॉर्डर से लगते गांवों में यदाकदा पुराने बम मिलते रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग