
Only 10 applications for 40 posts, lack of publicity
बाड़मेर, शिव. महिला एवं बाल विकास परियोजना के माध्यम से क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर रिक्त 40 पदों के लिए मात्र 10 आवेदन ही मिले हैं। विभाग की ओर से हर वर्ष इसके लिए भर्ती निकाली जाती है, लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में योग्यताधारी अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी तक नहीं होती। आखिर जिम्मेदारों के परिचितों व प्रभाव रखने वालों के आवेदन लेकर आगे भेज दिए जाते हैं।
यह है रिक्त पदों की स्थिति
शिव कार्यालय के अधीन पूनड़ों की ढाणी, शेखे का गांव (चोचरा) कोटड़ा, तालों का पार, पाबूपुरा, सांवतसिंह की ढाणी, राणा कल की ढाणी, जानसिंह का वास, हेमसिंह का वास कोटड़ा, पूंजराजसिंह की ढाणी बीसू कला, विरधानियों की ढाणी, बोरासर राजडाला, गंूगा भाग तीन, नागणासर झांफली, बरसिंगा स्वामी का गांव में पिछले कई वर्षों से कार्यकर्ताओं के पद रिक्त चल रहे हैं। वहीं 4 सहायिका व 20 सहयोगिनी के पद रिक्त चल रहे हैं। इससे विभागीय योजनाएं लाभार्थियों तक नहीं पहुंच रही।
यह होती है भर्ती प्रक्रिया
आंगनबाड़ी केंद्रों पर भर्ती की विज्ञप्ति निकलने के बाद योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी को सीडीपीओ ऑफिस में आवेदन करना होता है। इसके बाद विभाग की ओर से गठित समिति उच्च योग्यता धारी का आवेदन संबंधित ग्राम पंचायत को भेज देते हैं। वहां ग्राम पंचायत की बैठक में अनुमोदन के बाद सीडीपीओ कार्यालय की ओर से प्रशिक्षण का आदेश जारी किया जाता है।
शिविरों में नहीं हो रहा प्रचार
वर्तमान में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरों का आयोजन हो रहा है। इसमें आईसीडीएस के विभागीय अधिकारियों को भी विभागीय योजनाओं के साथ रिक्त पदों का प्रचार-प्रसार करना होता है, लेकिन शिविरों में कभी-कभार ही पर्यवेक्षक पहुंचते हैं।
यह होता है मानदेय
कार्यकर्ता- 7500
सहायिका- 4500
आशा सहयोगिनी -2300
लगने चाहिए शिविर
कोटड़ा ग्राम पंचायत के कई गांवों में कार्यकर्ताओं के पद रिक्त हैं, लेकिन प्रचार-प्रसार नहीं होने से ग्रामीणों को इसकी जानकारी नहीं होती। विभाग को रिक्त पदों वाली ग्राम पंचायतों में शिविर लगा आवेदन लेने चाहिए।
- ईश्वरसिंह कोटड़ा, पूर्व सरपंच
नहीं पहुंचे कार्मिक
कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन हुआ। उसमें भी आईसीडीएस विभाग से कार्मिक नहीं पहुंचे। रिक्त पदों की जानकारी विभाग की ओर से समय-समय पर ग्राम पंचायतों को देनी चाहिए।
- गेमरसिंह राठौड़, सरपंच चोचरा
नहीं मिलते आवेदन
विभाग की ओर से समय-समय पर रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली जाती है, लेकिन आवेदन कम ही आते हैं। इस बार भी 40 पदों के स्थान पर 10 आवेदन ही प्राप्त हुए।
- अनवर खान, सुपरवाइजर, आईसीडीएस, शिव
Published on:
11 Oct 2019 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
