scriptबोर्ड पर ही पूरा दिख रहा स्टेट हाइवे निर्माण, मौके पर कंक्रीट व गड्ढे | Only on the board is the State Highway Construction, Concrete and pit | Patrika News

बोर्ड पर ही पूरा दिख रहा स्टेट हाइवे निर्माण, मौके पर कंक्रीट व गड्ढे

locationबाड़मेरPublished: May 21, 2019 09:59:32 pm

Submitted by:

Dilip dave

राहगीरों के लिए परेशानी- ग्रेवल बिछा छोड़ दिया काम

समदड़ी. समदड़ी- डांगियावास स्टेट हाइवे के निर्माण को लेकर बोर्ड पर लिखी जानकारी को सही माने तो यह कार्य अप्रेल 2019 में पूर्ण हो चुका है, लेकिन जमीनी हकीकत देखने पर पोल खुल जाती है। निर्माण कार्य पूर्ण होना तो दूर यहां तो डामरीकरण का नामोनिशान नजर नहीं आता। राह में कंक्रीट और गडढ़े राहगीरों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। संबंधित ठेकेदार ने ग्रेवल बिछा कार्य अधूरा छोड़ दिया और विभाग ने पूरे करवाने की जेहमत तक नहीं उठाई। एेसे में आमजन हिलकोले खाकर यात्रा करने को मजबूर है।
समदड़ी-डांगियवास स्टेट हाईवे मार्ग कई वर्षों से खस्ताहाल है। बीते कई वर्षों में पेचवर्क कार्य पर सार्वजनिक निर्माण विभाग लाखों रुपए खर्च कर चुका है। कार्य के दो माह बाद ही पेचवर्क के टूटने व खस्ताहाल सड़क पर मुखमंत्री सड़क योजना के तहत भानावास से रामपुरा तक करीब 18 किलोमीटर सड़क निर्माण स्वीकृत किया था। इसके लिए 3 करोड़ 75 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया।
अधूरा कार्य, हजारों परेशान- सड़क स्वीकृति के जारी टेण्डर के कई माह आद ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। ग्रामीणों के दबाव पर उसने कार्य आरम्भ कर कंक्रीट और ग्रेवल तो डाल दी, लेकिन डामरीकरण नहीं किया। अब करीब दो माह से कार्य बंद है। वहीं कार्य निर्माण को लेकर जो सूचना बोर्ड लगा हुआ है, उसके अनुसार यह कार्य 1 अप्रेल 2019 को पूर्ण होना बताया गया है। बोर्ड सूचना अनुसार कार्य पूर्ण हुए डेढ़ माह बीत चुका है, लेकिन सड़क कार्य अभी भी अधूरा है।
टूटी ग्रेवल, गड्ढे बने परेशानी- सैकड़ों वाहनों की आवाजाही के चलते ग्रेवल सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है। वाहनों की भारी आवाजाही से मिट्टी उडऩे व कंक्रीट निकलने से वाहन हिलकोले खाकर चलते हैं। टायर पंचर होते तो वाहनों के कलपुर्जे टूटते हैं। वहीं हादसों में लोग चोटिल, घायल होते हैं। कुछ दिन पूर्व कपड़े से भरा एक ट्रक इसी सड़क पर पलट गया था।
ये गांव प्रभावित – स्टेट हाइवे समदड़ी, रानीदेशीपुरा, भानावास, भलरों का बाड़ा, अजीत, धुन्धाड़ा, लूणी, सेलावास, मोगरा, गुड़ा, डांगियावास आदि गांवों को जोड़ता है। समदड़ी से बालोतरा तक जाता है। इस सड़क पर निजी यात्री बसो के अलावा रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन रहता है। निसं.
आवागमन में परेशानी – सड़क निर्माण अधूरा छोडऩे से आवागमन में परेशानी हो रही है। प्रतिदिन सैकड़ो वाहनों को आवागमन रहने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। – गुलाबसिंह
हादसे की रहती संभावना- स्टेट हाइवे के अधूरे निर्माण पर राहत को तरस गए हैं। सड़क पर कंक्रीट व पत्थर निकलने से हादसे की सम्भावना रहती है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से कुछ दिन पहले एक ट्रक पलट गया था। – कीर्र्ति श्रीमाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो