23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में लापरवाही पड़ सकती है भारी,खुले तार ले सकते है मासूमों की जान, जानिए पूरी खबर

- आदर्श स्टेडिय़म में लापरवाही पड़ सकती है भारी

2 min read
Google source verification
adarsh stadium barmer,open wire,Negligence

open wire can take lives of innocent people in adarsh stadium barmer

बाड़मेर. अरे सुनिएं क्या आप और आपके बच्चें स्टेडिय़म में टहलने के लिए जा रहे हैं। जाते समय एक बात का ध्यान रखना यहां पर कई जगह करंट के तार खुले हैं। ऐसे में कोई हादसा हो सकता हैं। जिला मुख्यालय के स्टेडिय़म में सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों लोग टहलने के लिए आते हैं। बच्चें दिन में क्रिकेट व अन्य खेल खेलते रहते है। थकने के बाद पवेलियन में बैठते हैं। लेकिन इन नन्हे मासूमों को क्या पता कि यहां पर नगर परिषद के लापरवाही के चलते कभी भी हादसा हो सकता हैं। स्टेडिय़म परिसर में कई जगह खुले तार हादसे को न्यौता दे रहे है । लेकिन जिम्मेदारों को इसको लेकर चिंता नहीं हैं। शुक्रवार को यहां पर क्रिकेट खेल रहे बच्चें के करंट आ गया गनीमत रही कि समय रहते करंट से छूट गया। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया।

जगह जगह खुले तार

स्टेडिय़म परिसर में कई विद्युत पॉलों के पास करंट के तार खुला होने से हादसा का अंदेशा लगा रहता हैं। महिला व पुरूष तो देखकर इनसे दूर रहते है। लेकिन यहां खेलने वाले मासूम अंजाने व इससे टकरा जाते हैं। ऐसे में करंट से हादसा होने की आशंका लगी रहती हैं। परिसर में कई जगह खुले हुए शॉकेट है।

कार्यक्रमों में देखरेख बाकी राम भरोसे
कार्यक्रमों के दौरान नगर परिषद यहां पर खुले तारों को ढ़का जाता है। इसके बाद इसकी देखरेख नहीं होती। जबकि यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती हैं।

कुछ दिन बाद राष्ट्रीय पर्व

स्टेडिय़म परिसर में 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। ऐसे में हजारों लोग इस कार्यक्रम में शरीक होंगे। इसके बाद भी नगर परिषद इसकी सुध नहीं ले रहा।

हादसा हो सकता है
स्टेडिय़म में कई जगह तार खुले हुए हैं। यहां सुबह शाम लोगों की आवाजाही होती हैं। कभी भी हादसा हो सकता हैं।

भूराराम कड़वासरा

आज भी करंट आया
खेलने के दौरान आज भी एक बच्चें के करंट आ गया। समय रहते करंट से छूट गया। बड़ा हादसा टल गया।

सोहनलाल

गंभीर लापरवाही
यहां पर सुबह शाम सैकड़ों लोंगों का आनाजाना लगा रहता हैं। खुले तार से हादसा हो सकता हैं। यह गंभीर लापरवाही हैं।

आईदान

सुध लेनी चाहिए
जिम्मेदारों को समय रहते खुले तारों को ढ़कना चाहिएं। जिससे बड़े हादसे से बचा जा सकता हैं। इसकी सुध लेनी चाहिएं।

रमेश मेघवाल