
Organized parents conference Guests say - Give children good education
समदड़ी. वर्तमान समय में युवा वर्ग में भटकाव शीघ्र होता है। इसकी जिम्मेदार परिस्थितियां होती हैं। अभिभावक जागरूक रहकर बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दें। इससे वे कामयाब बनकर देश व समाज की सेवा करें। कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में शुक्रवार शाम आयोजित अभिभावक सम्मेलन में ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी देवकुमार चौधरी ने मुख्य अतिथि पद से यह बात कही। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को मोबाइल के उपयोग से सम्भवत: दूर रखें। मुख्य वक्ता व विद्या भारती क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम शर्मा ने कहा कि संस्कारों के अभाव में जब ज्ञान शून्य हो जाता है, तो पढ़ा लिखा व्यक्ति भी गलत आचरण करता है। छोटे बालकों को गीता,रामचरित मानस,अच्छी पत्र-पत्रिकाओं का पठन करवाएं । विशिष्ठ अतिथि रमेश वैष्णव ने कहा कि बालकों को शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाने में जितनी भूमिका शिक्षकों की होती हैं, उतनी ही माता- पिता की होती है। प्रधानाचार्य श्रवणकुमार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर विजयराज सोनी, प्रशान्त व्यास, रामदयाल अग्रवाल, चिरंजीलाल रामावत,छगनलाल माली, अरूण सैन, कैलाश व्यास, श्यामसुन्दर व्यास,सुमित व्यास, गोपाल दर्जी, विमला वैष्णव, प्रियंका, सुशीला वैष्णव, रूकमणी शर्मा, अरूणा व्यास मौजूद थे। विद्यालय कोष प्रमुख संतोष सोनी से आभार जताया। संचालन अशोक कुमार हाड़ी ने किया।
अभिभावक सम्मेलन आयोजित
बालोतरा. कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक में शनिवार को अभिभावक सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि बालोतरा प्रधान चैनाराम भील ने कहा कि अभिभावक बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दें। इससे वे एक योग्य नागरिक बन सके। मुख्य वक्ता राजस्थान क्षेत्र क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम शर्मा ने कहा कि बालकों सुसंस्कार व अच्छे आचरण सिखाकर अच्छा मनुष्य बनाया जा सकता है। व्यवस्थापक मुल्तानमल माली ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य माणकचन्द कच्छवाह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जसनारायण सोनी मौजूद थे। इस अवसर पर जिला सचिव मिश्रीलाल प्रजापत, उपाध्यक्ष जगदीश माली,कोष प्रमुख भंवरलाल पालीवाल,वीरेन्द्र माली,गोपाराम पालीवाल,ईश्वरसिंह चौहान,शांतिलाल सुथार मौजूद थे।
Published on:
31 Dec 2017 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
