20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूही हत्याकांड को लेकर आक्रोश, शव पहुंचा बाड़मेर,जानिए पूरी खबर

-ढाई महीने पहले ही हुई थी शादी पालनपुर तक साथ गया था बिल्डर हंसराज प्रेम विवाह के एक मामला भी था चर्चित जोशी समाज में आक्रोश  

2 min read
Google source verification
outrage, juhi murder

outrage about juhi murder dead Body reached Barmer

बाड़मेर. जनम-जनम का साथ निभाने का वादा करने वाला पति ढाई महीने में ही इतना निर्दयी हो गया कि पत्नी को जलाकर मार डाला। पड़ोस में रहकर पूरे परिवार के साथ पारिवारिक सदस्य का नाता जोडऩे वाले पर भी आरोप है कि पूरी साजिश उसकी रची हुई है। रिश्तों से पहले से ही चोट खाई जूही को नहीं मालूम था कि इस बार का नया बंधन उसकी जिंदगी को ही लील लेगा। कई सवालों में उलझे इस हत्याकांड को लेकर जोशी समाज के लोगों ने आक्रोश जताते हुए न्याय की मांग की है।

बाड़मेर शहर की जूही पुत्री धनराज जोशी की शादी पूर्व में जामनगर में हुई थी और तलाक हो गया। जूही अपनी जिंदगी में रिश्तों की नई डोर से करीब ढाई माह पूर्व ही बंधी जब पड़ोस में रहने वाले हंसराज सोनी ने अपने सा ले भरत सोनी हिम्मतनगर से शादी करवाई। जूही को क्या पता था कि यह नया रिश्ता उसकी जिंदगी का ही दुश्मन बन जाएगा। आरोप है कि ढाई महीने बाद ही उसके पति ने साजिश रचते हुए जलाकर मार डाला। इसमें पति के बहनोई व जूही के पड़ोसी हंसराज पर शामिल होने का आरोप है।

बाड़मेर निवासी आरोपी हंसराज बिल्डर है और शहर के मुख्य बाजार में मॉल और दुकानों के निर्माण के कारण काफी जाना पहचाना नाम है। मृतका के परिवार के पड़ोसी होने के कारण अच्छे संबंध पर उसने ही जूही की शादी अपने ***** से करवाई थी। महिला का शव मिलने के बाद हंसराज पालनपुर तक जूही के परिजनों के साथ गया था। लेकिन वहां से फिर गायब हो गया। अब पुलिस को हंसराज की तलाश है।

पिछले महीने शहर में एक प्रेम विवाह हुआ था। इसमें भी हंसराज की मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। ढाई महीने पहले सा ले की शादी करवाने के बाद यह मामला उसी ने सुलझाया था।

गुजरात के हिम्मतनगर में हुए जूही हत्याकांड को लेकर यहां जोशी समाज में रोष व्याप्त है। जूही का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा। बाड़मेर के जोशियों का वास निवासी जूही की निर्मम हत्या का मामला बुधवार को सामने आया था। गुरुवार को शहर में इस मामले को लेकर जोशी समाज के लोगों में रोष रहा। समाज के लोगों ने हत्याकांड को लेकर आक्रोश जताते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

शव पहुंचा बाड़मेर
परिजन जूही का शव लेकर गुरुवार रात को बाड़मेर पहुंचे हैं। शुक्रवार को यहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग