बाड़मेर सिटी को जोडऩे वाले नेहरू नगर ओवरब्रिज पर गड्ढ़े को रिपेयर करने के बाद भी पिछले चार दिनों से भारी वाहनों की आवाजाही बंद है। भारी वाहनों को रेल क्राङ्क्षसग पार करके आवाजाही करनी पड़ रही है। कई बार ट्रेन के आने-जाने का समय होने पर फाटक बंद होने से बसों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। पुल से भारी वाहनों की आवाजाही फिलहाल नहीं हो रही है। भारी वाहनों को रोकने के लिए दोनों तरफ पुलिस तैनात की गई है।
नेहरू नगर ओवरब्रिज की सडक़ के नीचे की तरफ काफी दिनों पहले निर्माण के सरिए दिखने लगे थे। लेकिन जिम्मेदारों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। इस बीच वाहनों की आवाजाही चलती रही। अधिक दबाव के चलते पुल पर जहां नीचे की ओर सरिए दिखने लगे थे, वहां पर गड्ढ़ा पडऩे लगा और फिर यह आर-पार हो गया। इससे वाहन चालकों के साथ हादसे का खतरा पैदा हो गया। जिसे ठीक करने में विभागों ने चार-पांच दिन लगा दिए।
एक साल पहले बनी थी पुल पर रोड
पुल का निर्माण साल 2013 में हुआ था। इसके बाद साल 2015 में यह पुल हिलने के कारण बंद किया गया था। जिसे बाद में रिपेयर करते हुए चालू कर दिया गया। इस बीच पिछले साल ओवरब्रिज की पूरी सडक़ को नया बनाया गया। यह सडक़ एक साल भी नहीं टिक पाई। जबकि कुछ मीटर में बने ओवरब्रिज की सडक़ को बनाने के लिए 20-25 दिन लगे थे। इस दौरान वाहनों की आवाजाही नेहरू नगर रेल फाटक से हुई थी।
भारी वाहनों की आवाजाही पर अभी रहेगी रोक
पुुल के एक तरफ सडक़ पर आरपार गड्ढ़े की तो मरम्मत कर दी गई है। लेकिन अभी यहां से भारी वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। रिपेयरिंग का काम पूरी तरह से सूख जाने और किसी तरह का खतरा नहीं होने की स्थिति के बाद ही पुल से भारी वाहनों का आना-जाना शुरू हो पाएगा। जिम्मेदारों का मानना है कि करीब तीन-चार दिनों के बाद ही बड़े और भारी वाहन ओवरब्रिज से आवाजाही कर सकेंगे।