26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका अभियान ‘जिंदगी अनमोल है, तंबाकू छोडि़ए’ – विद्यार्थियों को बताए तंबाकू के नुकसान

विद्यार्थियों को बताए तंबाकू के नुकसान

2 min read
Google source verification
patrika campaign '' jindgai anmol hai tambakoo chodiye''

patrika campaign '' jindgai anmol hai tambakoo chodiye''

बाड़मेर. तंबाकू के नुकसान को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। इसके नुकसान को रविवार को विद्यार्थियों ने संकल्प लेते हुए तंबाकू का सेवन नहीं करने तथा इसके हानिकारक प्रभावों को दूसरों को बताने की बात कही। शहर के टारगेट प्लस कोचिंग संस्थान में राजस्थान पत्रिका के अभियान 'जिंदगी अनमोल है, तंबाकू छोडि़ए' के तहत विद्यार्थियों को तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

200 विद्यार्थियों ने ली शपथ
इस अवसर पर 200 से अधिक विद्यार्थियों ने शपथ लेते हुए कहा कि हम लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभाव को लेकर जागरूकता फैलाएंगे। विद्यार्थियो ने संकल्प लेते कहा कि हम न तो तंबाकू का सेवन करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे। यह स्वास्थ्य के साथ आर्थिक रूप से भी नुकसानदेह साबित होता है।

तंबाकू के दुष्प्रभाव बताए
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक श्रवण गौड़ ने कहा कि तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में हो, वह हमेशा नुकसान ही करेगा । इसलिए हमे जीवन में कभी भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करना होगा । अगर कोई तंबाकू का सेवन करता हो तो उसे इसके नुकसान बताते हुए छोडऩे के बारे में बताना चाहिए। संस्थान की कंचन शर्मा ने तंबाकू से स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी । शहर के टारगेट प्लस कोचिंग संस्थान में राजस्थान पत्रिका के अभियान 'जिंदगी अनमोल है, तंबाकू छोडि़ए' के तहत विद्यार्थियों को तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया । इस अवसर पर 200 से अधिक विद्यार्थियों ने शपथ लेते हुए कहा कि हम लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभाव को लेकर जागरूकता फैलाएंगे। विद्यार्थियो ने संकल्प लेते कहा कि हम न तो तंबाकू का सेवन करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे ।