
पौधरोपण किया, वैक्सीनेशन की दी जानकारी
बाड़मेर. महिला संगठन बाड़मेर की ओर से पौधा वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण किया जा रहा है।
रविवार को संतोष, रक्षा जीनगर, मंजु सोलंकी, हिना सोनी, लीला वाघेला एवं पप्पू वाघेला ने पौधे लगाकर वैक्सीनेशन करवाया। अध्यक्ष अनिता सोनी ने बताया कि इसके साथ ही संगठन सदस्य गांव के युवाओं को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं जिससे कि ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो।
उन्होंने बताया कि रविवार को गेहूं गांव की सोमाणियों की ढाणी में समाजसेवी राजूदास के सानिध्य में पौधरोपण किय गया। पप्पू कंवर, अनीता सोनी, लीला भागेला, गोमती सोलंकी आदि ने भी पौधरोपण किया।
बाड़मेर. राउप्रावि सांसियों का तला में प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य एवं एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधरोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया गया। संस्था प्रधान गुंजन आचार्य ने कहा कि आगामी दिनों में विद्यालय परिसर में सघन पौधरोपण किया जाएगा और गांधी ईको वाटिका में पौधे लगाए जाएंगे।
Published on:
27 Jun 2021 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
