
हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत होगा पौधरोपण
समदड़ी ञ्च पत्रिका. राजस्थान पत्रिका की पहल पर पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत हरियाली अमावस्या को भगवान कुन्थुनाथ गोशाला में सरपंच खमलीदेवी माली के सान्निध्य में पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया गया।
समाजसेवी गणपतराज मेहता के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में गुलमोहर, आशुपाल, नीम व कनेर सहित विभिन्न किस्मों के इक्कीस पौधे लगाए गए।
इस मौके पर सरपंच खमलीदेवी माली ने पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की। समाजसेवी गणपतराज मेहता ने बताया कि इस अभियान के तहत आगामी दिनों में और पौधारोपण किया जाएगा।
अतिथियों ने बताया कि पत्रिका के अभियान से आमजन को पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के प्रति प्रेरणा मिलेगी। आगामी दिनों में अधिक से अधिक पौधे लगा संरक्षण किया जाएगा।
पूर्व उप सरपंच मदनलाल कामदार, व्यापार संघ उपाध्यक्ष उच्छबलाल नेताणी, श्रमण संघ के मंत्री प्रकाशचंद मेहता,व्यवसायी पुखराज नेताणी ने पौधे लगाने का संदेश दिया । निसं.
Published on:
08 Aug 2021 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
