24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगाए पौधे, संरक्षण की ली शपथ

-हरयाळो राजस्थान के तहत जिले भर में पौधरोपण

2 min read
Google source verification
Planting across district, oath of protection

Planting across district, oath of protection

बाड़मेर. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान महाअभियान के तहत रविवार को जिले भर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आमजन ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पर्यावरण सरंक्षण की शपथ ली।

राजकीय पीजी महाविद्यालय में एनसीसी व उजास संस्थान की ओर से पौधारोपण किया गया। उजास के संस्थापक उमाराम की स्मृति में आयोजित इस विशेष पौधारोपण कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता सोनाराम चौधरी, प्राचार्य पांचाराम चौधरी, रिटायर्ड कमान्डेंट जोरसिंह, एनसीसी अधिकारी डॉ. आदर्श किशोर जाणी, सूबेदार अशोक कुमार की उपस्थिति में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में हवलदार जयपाल सिंह, वीरेन्द्र, व्याख्याता सुरेश कुमार, विजय कुमार, महेश कुमार, कैलाश कुमार, जगदीश पूनिया, डूंगर चौधरी आदि मौजूद रहे। कैडेट्स ने पौधों के रख रखाव की जिम्मेदारी ली।

धोलानाडा . ग्राम पंचायत के राजस्व गांव खुबडीबेरी के आंगनवाड़ी केंद्र पर रविवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भूरीदेवी व प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पौधे लगाए गए। भूरीदेवी ने कहा कि पत्रिका के अभियान से पौधरोपण को संबल मिलेगा। श्रवणकुमार शर्मा ने पत्रिका के अभियान की सराहना की और विद्यार्थियों से पौधरोपण करवाने की बात कही। इस मौके पर कालुराम धतरवाल, तुलसाराम धतरवाल, जोगाराम साऊ, हरिकिशन, रामलाल धतरवाल उपस्थित थे

सिणधरी. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत रविवार को कुमावत समाज सुधार संस्थान छात्रावास में पौधरोपण किया गया। प्रजापत समाज के युवा मोर्चा अध्यक्ष राणाराम प्रजापत एवं मारवाड़ निर्माण मजदूर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष हंसराज प्रजापत ने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पौधे हमारे जीवन का आधार है। इस अवसर पर जैसाराम रोपिया, लक्ष्मणराम गुजरिया,प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार, जितेंद्र, मुकेश, पन्नाराम, हेमाराम उपस्थित रहे।

गुडामालानी. कस्बे के मां भगवती आदर्श प्राथमिक विद्यालय में रविवार को पत्रिका के हरयालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधारोपण हुआ।
विद्यालय निदेशक सुरेश देवेरा के साथ प्रकाश माली, वागाराम चौधरी, मदन आचार्य, छगनलाल सारस्वत,धनराज शर्मा, उदयराज गोदारा, अंकित शर्मा, सुनील देवेरा, सुमार खां आदि ने पौधे लगा इनके संरक्षण की शपथ ली।

शिव . उपखंड मुख्यालय स्थित बाबा गरीबनाथ मठ में रविवार को पत्रिका के हरयाळो अभियान के तहत पौधरोपण हुआ।
मंदिर पुजारी रिजुनाथ ने कहा कि पौधों में देवताओं का वास माना जाता है, इसलिए इनकी देखभाल कर संरक्षण करें। भारती विद्या मंदिर के प्रबंधक भाखरसिंह चौहान ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर पौधरोपण करना सराहनीय कार्य है। इस मौके पर जेठमालसिह भाटी, भोमाराम चौधरी, हनुमान माली, राणाराम, महेन्द्रकुमार, पियुष सैन उपस्थित रहे।


गडरारोड. स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी तेजूराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण हुआ। पूर्व सरपंच रमेशचंद्र चांडक ने पहले आेरण-गोचर भूमि से पेड़ काटना पाप माना जाता था, जिसके पीछे कारण पौध संरक्षण ही था। पत्रिका का अभियान इसी को लेकर है, लोग इससे अधिकाधिक संख्या में जुड़ें।

इस दौरान तहसीलदार पुरखाराम चौधरी, सरपंच रघुवीरसिंह सोढा, हैड कांस्टेबल हुकमदान, शारीरिक शिक्षक मगदान, पटवारी कुकाराम, राजेश बालाच, मुकेश पंवार, मुकनचंद, शंकरलाल, उगमलाल, रतनाराम, लालाराम, खीमसिह सहित विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने पौधरोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग