
PM Modi speaks: Jaswant Singh returned soon after being healthier
बाड़मेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधन के दौरान पूर्व वित्तमंत्री जसवंतसिंह को न केवल याद किया बल्कि यह कामना कर सबको चौंका दिया कि वे स्वस्थ होकर वापस आएं। हमें उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। मोदी के इतना कहते ही पांडाल में मोदी-मोदी के नारे गूंज उठे और सामने बैठे उनके पुत्र मानवेन्द्रसिंह की आंखें भी नम हो गईं।
पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा ने जसवंत टिकट काट दिया था और उनकी जगह कर्नल सोनाराम चौधरी ने चुनाव लड़ा। जसवंत चुनाव हार गए और बाद में अस्वस्थ होकर कोमा में चले गए थे। जसवंतसिंह का स्वास्थ्य जानने उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थे। उनकी गृह तहसील पचपदरा में अपने संबोधन में कहा कि आज मैं बाड़मेर की धरती पर आया हूं। यहां उपस्थित सबसे आग्रह करता हूं कि हम सब अपने-अपने ईष्ट देवता को प्रार्थना करें कि इसी धरती के सपूत जसवंतसिंह का स्वास्थ्य बहुत जल्दी अच्छा हो जाए। उनके अनुभव का लाभ देश को मिले।
मानवेन्द्र को पूछी कुशलक्षेम
शिव विधायक एवं जसवंतसिंह के पुत्र मानवेन्द्र यहां हैलीपेड पर प्रधानमंत्री के स्वागत को पहुंचे तो प्रधानमंत्री ने जसवंतसिंह की कुशलक्षेम पूछते हुए कहा कि कैसे हैं अब? मानवेन्द्र ने बताया कि वैसी ही स्थिति है तो मोदी ने जवाब में कहा-अफसोस, ईश्वर उनको शीघ्र स्वस्थ करे।
राजनीतिक मायने
जसवंतसिंह खेमे के लोग यहां नाराज हैं। सरकार भी चुनावों से पहले जातिगत वोटबैंक को लुभाने के प्रयास में है। मोदी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा रही और जसवंतसिंह के प्रति मोदी की संवेदना पर लोगों ने खूब बात की। बता दे कि पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा ने जसवंत टिकट काट दिया था और उनकी जगह कर्नल सोनाराम चौधरी ने चुनाव लड़ा। जसवंत चुनाव हार गए और बाद में अस्वस्थ होकर कोमा में चले गए थे। जसवंतसिंह का स्वास्थ्य जानने उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थे।
Published on:
17 Jan 2018 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
