
आप सगळा रे बीच आर. म्हारो मन खूब राजी होयो...
राजस्थान में विधानसभा सभा चुनाव के दौरान बायतू में बुधवार को आयोजित जनसभा में नरेन्द्र मोदी ने अपने उद्बोधन की शुरूआत में मारवाड़ी भाषा में सबका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा - आसगळा रे बीच आर.. म्हारो मन खूब राजी होयो..। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में भारतमाता की जय के जयकारे लगवाकर भाषण की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी लोक देवता खेमा बाबा की पावन धरा बायतू में आना उनके लिए सबसे बड़ा सौभाग्य क्ïया हो सकता है? धोरों के गढ़ बाड़मेर की जनता जनार्दन को आदरपूर्वक प्रणाम। उन्होंने संबोधन की शुरूआत में ही प्रदेश में सत्तासीन सरकार पर हमला बोल दिया और कहा- पूरा राजस्थान कह रहा है जा रही है कांग्रेस, आ रही है भाजपा...। राजस्थान ने एलान कर दिया है कि - गहलोत जी! कोनी मिले वोट जी...। गौरतलब है कि रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर-जैसलमेर और शेरगढ़ की दस सीट में से 2018 में भाजपा महज 01 सीट सिवाना पर ही जीत पाई थी और इस बार इन दस सीटों पर टारगेट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायतु में जनसभा रखी गई है। बाड़मेर की सात, जैसलमेर की दौ औैर जोधपुर की शेरगढ़ विधानसभा से यहां पर लोग पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर दसों विधानसभाओं में प्रत्याशी अलर्ट मोड पर आकर लोगों को लाने की तैयारी में विगत कई दिनों से जुटे थे। वर्ष 2018 के चुनावों में इन सीटों पर अमित शाह ने बाड़मेर में रोड शो और बालोतरा में सभा की थी तो उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोकरण में सभा की थी।
Published on:
15 Nov 2023 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
