28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाओ..ढूंढो…दो दिन में मिल जाएगी…एफआईआर का क्या, दर्ज हो जाएगी

हाल-ए-कोतवाली- कोतवाली थाने में नहीं हुआ बाइक चोरी का मामला दर्ज, पीडि़त लगा रहा चक्कर

2 min read
Google source verification
Barmer kotwali police

Barmer kotwali police

बाड़मेर. शहर में बाइक चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे है। पुलिस चोरों को पकडऩे में तो सफल नहीं हो रही है लेकिन यहां एफआईआर दर्ज करवाने के लिए आम आदमी को जरूर पापड़ बेलने पड़ रहे है। कोतवाली में यह कहकर टरका दिया जाता है कि पहले जाओ खुद ढूंढो..दो दिन में मिल जाएगी.. नहीं मिलती है तो आना...एफआईआर का क्या है, दर्ज कर लेंगे। एेसा ही एक विडियो वायरल हुआ है, जिस पर अब लेागों के कड़े कमेंट आ रहे है। इस विडियो में कोतवाली का एक कांस्टेबल बैंच पर बैठे हुए एफआईआर दर्ज करवाने आए युवक को सलाह दे रहा है कि पहले वह ढूंढकर आ जाए। पता लग जाएगा। नहीं पता लगे तो फिर एफआईआर दर्ज करवा दी जाएगी। इस दौरान एक और पुलिसकर्मी आ जाता है। यह तो खुले शब्दों में कह रहा है कि ये तो रोज की बात है। एफआईआर का क्या है? बाद में दर्ज कर दी जाएगी। दो दिन में मिल जाएगी..। यहीं कहीं होगी। पहले तुम ढूंढकर आ जाओ फिर हम मामला दर्ज कर लेंगे। यहां तो पचास मोटरसाइकिल पड़ी है। इंश्योरेंस मिल जाएगा..वगैरह।

परेशान है शहर के लोग

बाइक चोरी के मामलों से शहर के लोग परेशान है। पुलिस के कमजोर नेटवर्र्क का नतीजा है कि यहां बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। पुलिस इन मामलों को दर्ज करने में इसलिए परहेज कर रही है कि क्राइम का ग्राफ बढ़ जाएगा। आम आदमी को टका सा जवाब देकर रवाना करने की आदत डाल दी है।


सब हाईटेक पुलिस उसी ट्रेक पर

एक और जहां सभी कार्यालयों में हाईटेक सिस्टम के चलते ऑन लाइन काम हो रहे है और आदमी की शिकायत को तुरंत दर्ज किया जाता है कि यह विडंबना है कि पुलिस अभी भी पुराने ट्रेक पर चल रही है। आम आदमी की एफआईआर दर्ज नहीं करने और उसको चक्कर लगवाने में कोई गुरेज नहीं किया जा रहा है।