6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 ट्रेनें दौड़ती है बाड़मेर से, प्लेटफार्म केवल 3, ट्रेनों की पार्किंग हो रही उत्तरलाई-कवास रेलवे स्टेशन पर

-एक प्लेटफार्म से विपरीत दिशा में एक ही समय हो रही 2 ट्रेनों की रवानगी-ट्रेनों की संख्या में हो रही है बढ़ोतरी, प्लेटफार्म पड़ रहे कम-ट्रैक की कमी से ट्रेनों की उत्तरलाई और कवास में पार्किंग

2 min read
Google source verification
21 ट्रेनें दौड़ती है बाड़मेर से, प्लेटफार्म केवल 3, ट्रेनों की पार्किंग हो रही उत्तरलाई-कवास रेलवे स्टेशन पर

21 ट्रेनें दौड़ती है बाड़मेर से, प्लेटफार्म केवल 3, ट्रेनों की पार्किंग हो रही उत्तरलाई-कवास रेलवे स्टेशन पर

महेन्द्र त्रिवेदी
बाड़मेर. एक ही समय और प्लेटफार्म से विपरीत दिशा में दो ट्रेनों की अलग-अलग गंतव्य के लिए रवानगी बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर देखी जा सकती है। सुनकर कुछ अजीब जरूर लग सकता है कि एक ही प्लेटफार्म और ट्रैक पर दो ट्रेन कैसे हो सकती है। लेकिन यह बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर होता है। यहां सुबह के समय बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस और बाड़मेर-मुनाबाव पैसेंजर एक ही प्लेटफार्म और ट्रैक पर दिखती है। हालांकि यह दोनों विपरीत दिशा में दौड़ती है। लेकिन एक ही प्लेटफार्म पर देखकर यात्री अचंभित हो जाते है। दोनों की रवानगी के समय में भी मात्र 5 मिनट का ही अंतर है।
बाड़मेर रेलवे स्टेशन से कुल 21 ट्रेनों का संचालन होता है। इनमें अधिकांश प्रतिदिन चलने वाली है। जबकि कुछ ही साप्ताहिक और द्वि-साप्ताहिक है। ऐसे में यहां से रोज चलने वाली ट्रेनों की संख्या अधिक होने व प्लेटफार्म केवल 3 ही होने से संचालन और पार्किंग के लिए जगह कम पड़ रही है। ऐसे में विपरीत दिशाओं में जाने वाली ट्रेनों को एक ही प्लेटफार्म से रवाना किया जा रहा है।
संचालन के लिए केवल 2 प्लेटफार्म
स्टेशन पर प्लेटफार्म कुल तीन है। लेकिन अधिकांश ट्रेनों का संचालन 1 व 2 नम्बर प्लेटफार्म से ही होता है। प्लेटफार्म नंबर तीन पर अधिकांश दिनों में ट्रेन की पार्किंग रहती है। इसके कारण वहां से ट्रेन का संचालन नहीं हो पाता है।
यात्री भी हो जाते हैं चकित
बाड़मेर-ऋषिकेश व बाड़मेर-मुनाबाव रेल की रवानगी का समय में कुछ मिनटों का ही अंतराल है। प्रतिदिन चलने वाली दोनों ट्रेनों को एक ही ट्रैक और प्लेटफार्म से संचालित इसलिए करना पड़ता है कि यहां पर अन्य प्लेटफार्म और ट्रैक पर गाडिय़ां खड़ी रहती है। इस दौरान स्टेशन पर रेल की उदघोषणा होने पर यात्री भी चकित हो जाते हैं कि एक ही प्लेटफार्म से दो गाडिय़ों की रवानगी कैसे हो सकती है। लेकिन दोनों ट्रेनों के विपरीत दिशा में जाने के चलते बाड़मेर स्टेशन पर ऐसा हो रहा है।
कई ट्रेनों की पार्किँग उत्तरलाई और कवास
प्लेटफार्म की कमी और ट्रेनों की बढ़ती संख्या के कारण पार्किंग की समस्या स्टेशन पर काफी बढ़ी है। इसका समाधान करते हुए ट्रेनों की पार्किंग उत्तरलाई और कवास में की जाती है। ट्रेन के गंतव्य से बाड़मेर पहुंचने के बाद उसे स्टेशन से कवास या उत्तरलाई पार्किंग के लिए भेज दिया जाता है। इससे अन्य ट्रेनों का संचालन हो सके।
बाड़मेर रेलवे स्टेशन एक नजर
21 ट्रेनों का कुल संचालन
03 प्लेटफार्म है स्टेशन पर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग