
बाड़मेर में बूंदाबांदी, बालोतरा में 18 और समदड़ी में 13 एमएम बरसात
बाड़मेर. थार में मानसून सक्रिय बना हुआ है। जिले के कई कस्बों व गांवों में रविवार को भी बरसात होने से मौसम खुशगवार हो गया। बाड़मेर शहर में सुबह केवल बूंदाबांदी होकर रह गई। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को जिले में कहीं-कहीं भारी बरसात की चेतावनी जारी की थी। वहीं शाम 5.30 बजे तक बालोतरा में सबसे अधिक 18 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बाड़मेर जिले में बरसात का सिलसिला जारी है। आसमान में आ रहे घने बादल अच्छी बरसात की उम्मीद बंधाते हैं, लेकिन रविवार को बाड़मेर शहर में निराशा ही हाथ लगी, सुबह हल्की बरसात के बाद पूरे दिन तेज धूप निकलने से उमस बढ़ गई। शाम को फिर आसमान में बादल छाए, लेकिन बरसे नहीं।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों में बादल छाने के साथ बरसात की उम्मीद जताई है। हालांकि मानसून की सक्रियता में कुछ आ सकती है। वहीं अधिकतम तापमान 33-35 डिग्र्री के बीच बना रहेगा।
किसान चले खेतों की ओर
बाड़मेर जिले में बरसात होने से किसान खेतों की ओर चले है। कुछ क्षेत्रों में अब बरसात हुई है। जबकि जिले में प्री-मानसून में सबसे अधिक सीमावर्ती चौहटन में बारिश दर्ज की गई थी और बाड़मेर शहर व आसपास में भी अच्छी बरसात हुई थी। इसके बाद अब मानसून में वैसी बरसात नहीं हुई है। हालांकि किसान बरसात की उम्मीद को लेकर खेतों में बुवाई करने लगे है।
बारिश से बढ़ रहे खतरे
शहर और गांवों में बरसात ने खतरे भी बढ़ा दिए है। जगह-जगह सड़क धंस रही है। वहीं कुछ स्थानों पर कटाव होने से हादसे का अंदेशा बढ़ गया है। शहर में मुख्य सड़कें जो पिछले दिनों ही बनी थी, अब धंस रही है। रॉय कॉलोनी में सड़कों की हालात बुरी हो रही है।
Published on:
17 Jul 2022 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
