
Rain in Gudamalani, happiness in farmers
गुड़ामालानी (बाड़मेर). उपखंड मुख्यालय व क्षेत्र में इस वर्ष बारिश के अभाव में बनी अकाल की स्थिति के बाद आखिर इंद्र भगवान ने सुन ली। सावन-भादवा दो माह इंतजार के बाद सोमवार को क्षेत्र में भाद्रवा के मोती बरसे। सोमवार को अचानक मौसम बदला और शाम को घटाघोप बादल छा गए।
तेज हवाओं के बीच एक घंटे तक जमकर पानी बरसा। तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। हालांकि खेतों में खड़ी अधिकांश फसलें जल चुकी हैं, लेकिन जहां कुछ बची है उन्हें सहारा मिल गया। तालाबों में पानी की आवक से पानी के संकट से राहत मिलेगी।
क्षेत्र भर में बीते दो माह से बारिश नहीं हुई। बारिश का महीना कहे जाने वाले सावन-भादवा भी पूरा सुखा निकल गया। इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी के बीच अचानक मौसम बदलने के साथ शाम 5 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।
कुछ ही देर में शुरू हुई मूसलाधार बारिश से 1 घंटे तक जमकर पानी बरसा। इससे परनाले बहने लगे तथा सड़कों पर पानी जमा हो गया। आमजन को भी तेज गर्मी से राहत मिली। कई जगह खेतों में खड़ी मूंग, मोठ एवं ग्वार की फसलों को जीवनदान मिला। आसपास के गांवों में भी बारिश के समाचार हैं।
और इधर...
समाज व देश के प्रति समर्पित होकर करें कार्य
- पांच दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
शिव. स्काउट गाइड के स्थानीय संघ का द्वितीय व तृतीय सौपान पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को मुख्यालय स्थित बीएल कॉलेज में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधक केदार पंवार ने कहा कि स्काउट व गाइड एक ऐसा संगठन है जो समाज व देश सेवा को समर्पित भाव से कार्य करता है।
उन्होंने जीवन में अनुशासन का महत्व बताया। स्थानीय संघ सचिव नारायणराम सोलंकी विचार रखे। शिविर संचालक चूनाराम प्रजापत ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर गजाराम, अर्जुनराम, इंद्रदान, कामडऱाम, अणदाराम, ओमप्रकाश, सफीमोहम्मद व सह सचिव मैनास्वामी आदि उपस्थित रहे।
Published on:
25 Sept 2018 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
