
Youth Congress protests at Collectorate
बाड़मेर. कलक्ट्रेट के सामने सोमवार को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राफेल विमान खरीद में घोटाले का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा की खरीद में हुए घोटाले पर जनता प्रधानमंत्री से जवाब मांग रही है।
जिलाप्रमुख प्रियंका मेघवाल, उपजिलाप्रमुख सोहनलाल ने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री स्वयं सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। प्रदर्शन में नारायण मेघवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा, पार्षद तरुण सिंधी, पंचायत समिति सदस्य महेश सियाग, छात्रसंघ अध्यक्ष जगदीश पूनिया, मुकेश जैन, नसीम, इशाक खान, राजू धनदे, रूपाराम सारण, सुरेश भूंकर आदि मौजूद रहे।
और इधर...
25 वर्ष से चल रहा कॉलेज, नहीं मिला विज्ञान संकाय
- विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षामंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बालोतरा. नगर के एमबीआर महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष व छात्रों ने सोमवार को उपखंड प्रशासन को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप महाविद्यालय में विज्ञान संकाय खोलने की मांग की।
अध्यक्ष अनिल बोराणा आदि ने ज्ञापन में बताया कि बालोतरा में 25 वर्ष से महाविद्यालय संचालित हो रहा है। लेकिन अभी तक यहां विज्ञान संकाय स्वीकृत नहीं किया। एेसे में मेधावी छात्रों को पढ़ाई के लिए जोधपुर, बाड़मेर, जालोर जाना पड़ता है। अधिक दूरी, साधनों का अभाव व महंगी पढ़ाई के चलते अधिकांश विज्ञान नहीं पढ़ पाते। उन्होंने अन्य कारणों का जिक्र करते हुए बालोतरा महाविद्यालय में विज्ञान संकाय खोलने की मांग की।
आज गांधी चौक से निकलेगी सड़क सुरक्षा जन जागृति रैली
बाड़मेर. संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्य दिवस (यूनएसडीजी डे) को लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे गांधी चौक से सड़क सुरक्षा जन जागृति रैली (वॉकथान) निकलेगी। रैली शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गोँ से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली में पुलिस के अलावा, ट्रैफिक वार्डन, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड और स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता सहित कई प्रतिनिधि भागीदार होंगे।
Published on:
25 Sept 2018 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
