1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस गांव में बरसात लोगों को डराती है, वजह है यह

सामान्य बरसात में गांव में जगह जगह पानी का अधिक भराव होता है। कई घंटों तक इसकी निकासी नहीं होने से डूब सी िस्थति पैदा हो जाती है। पानी निकासी के बाद जमा कीचड़ पर इसमें वाहन धंसते हैं। कई दिनों तक कीचड़ नहीं सूखने पर ग्रामीणों को पैदल गुजरना पड़ता है। मानसून के चार महिनों में कई बार बरसात होने पर इन्हें पूरे समय बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है।

less than 1 minute read
Google source verification

बालोतरा जिले के समदड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेजडियाली के गांव गिराद का ढाणा में बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था अभाव में मानसून के चार महिनों में ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। सामान्य बरसात में गांव में जगह जगह पानी का अधिक भराव होता है। कई घंटों तक इसकी निकासी नहीं होने से ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है। पानी निकासी के बाद जमा कीचड़ पर इसमें वाहन धंसते हैं। कई दिनों तक कीचड़ नहीं सूखने पर ग्रामीणों को पैदल गुजरना पड़ता है। मानसून के चार महिनों में कई बार बरसात होने पर इन्हें पूरे समय बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है।

पानी निकासी के अभाव में होती दिक्कत

परेशान ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन को समस्या से अवगत करवाकर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण भूराराम चौधरी आदि ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव में नाला निर्माण करवा अथवा बड़ी साइज का पाइप बिछाकर पानी निकासी की मांग की। इससे रहवासी एक सौ से अधिक किसान परिवारों को परेशानियों से छुटकारा मिले।