6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: Barmer: अब पाइप लाइन प्यास नहीं भूख मिटाने का बनेगी जरिया, कैसे पढि़ए पूरा समाचार

Rajasthan: Barmer: प्रदेश के बालोतरा कस्बे में विकास की नई इबादत

2 min read
Google source verification
15072023barmerm21.jpg



Rajasthan: Barmer:बालोतरा. देश के महानगरों व नगरों में तेजी से हो रहे विकास की दौड़ में अब बालोतरा भी पीछे नहीं है। बालोतरा व पचपदरा में एक निजी कंपनी की ओर से गैस पाइलाइन बिछाई जा रही है। यहां गैस पाइपलाइन से घरेलू चूल्हा जलाने का सपना एक साल में पूरा होने की संभावना है। उसके बाद उपभोक्ताओं को पचपदरा मुख्यालय पर पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस मिलेगी। एक निजी कंपनी की ओर से अब तक हजारों घरों में फिटिंग का कार्य किया गया है। पूरा सिस्टम तैयार होने पर कंपनी की ओर से कनेक्शन उपलब्ध करवा कर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी । ध्यान रहे कि वर्तमान में कोटा शहर की कुछ कॉलोनियों में पाइपलाइन के जरिये नेचुरल गैस पहुंचाई जा जा रही है। प्रदेश के अन्य शहरों में नेचुरल गैस पाइप लाइन के जरिये पहुंचाने की योजना है। इसमें जोधपुर, बाड़मेर व जैसलमेर एक क्लस्टर में है। इसके अलावा 13 शहरों को पहले चरण व 7 शहरों को दूसरे चरण में लाभान्वित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: शिक्षकों पर स्कूली की रसाई का चल रहा कर्ज, लाखों बकाया |

जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से कंपनी की ओर से यह कार्य किया जा रहा है। शुरुआत में कंपनी की ओर से कनेक्शन के लिए घर- घर जरूरी फिटिंग की जा रही है। बालोतरा व पचपदरा में कई टीमें यह कार्य कर रही है। कुछ समय बाद कंपनी कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए भूमिगत गैस पाइपलाइन बिछाएगी। वहीं इसके संचालन के लिए कंट्रोल व अन्य सिस्टम तैयार करेगी। इसमें करीब एक वर्ष से कुछ अधिक समय लगेगा।
निशुल्क की जा रही फिटिंग
जानकारी के मुताबिक कंपनी के कर्मचारी उपभोक्ताओं को इस सुविधा के बारे में जानकारी देते हैं। उनके सहमति देने व आधार कार्ड, विद्युत बिल की प्रति देने पर वे कनेक्शन के लिए जरूरी फिटिंग करते हैं। इस कार्य के लिए वे कोई शुल्क नहीं ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अब नए स्कूल ढूढ़ने की परेशानी खत्म, सरकार ने दिया यह तोहफा

बिल के साथ जुड़ेगी जमानती राशि
जानकारी के अनुसार कंपनी इस सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रति उपभोक्ता 6 हजार 750 जमानत राशि वसूलेगी, जो प्रतिमाह 250 रुपए के अनुसार 27 महीने तक उपभोग बिल के साथ में जुड़ कर आएगी। कंपनी यह राशि एक मुश्त के रूप में नहीं वसूल करेगी।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग