
Monsoon 2024 : राजस्थान में कैसा रहेगा मानसून?
Monsoon 2024 : बाड़मेर में आखातीज के पर्व पर पुरातन परपराओं को जीवित रखते हुए उन्हें आधार मानकर व्यापारियों ने शुक्रवार को शगुन देखे, जिसमें इस साल सुकाल के संकेत मिले। मानसून भी अच्छा रहेगा और थार में भरपूर बारिश होगी। संघ के उपाध्यक्ष गौतम संखलेचा चमन ने बताया कि पुरानी परपरा को कायम रखते हुए पिछले दो दशकों से शगुन देखने की परपरा चल रही हैै। जिसमें व्यापारी शामिल होते है। अध्यक्ष हंसराज कोटडिया ने बताया कि शगुन देखने के लिए अक्षय तृतीय पर बारिश के लिए मिट्टी के कुल्हड़ बनाए गए। जिसमें आषाढ, सावन, भादवा व आसोज नाम रखा गया। मूल स्तभ में भादवा व आसोज के कुल्हड़ फूटे। जिससे संकेत होता है कि बारिश उक्त दोनों महीनों में काफी अच्छी होगी।
सचिव पवन सिंघवी ने बताया कि शगुन देखने के दौरान काली व सफेद ऊन के दो फोहे बनाकर पानी में डाले गए। दोनों फोहे नहीं डूबने का यह संकेत है कि जमाना भी अच्छा रहेगा। इस दौरान सपतराज बोथरा, रमेश पारख, दिनेश भूतड़ा, हंसराज संखलेचा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें -
शिव क्षेत्र में शुक्रवार को आखातीज का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रामीणों ने एक दूसरे के घर पहुंच भोजन किया तथा शगुन बिचारे। आंगन में पांच अनाज से छोटे-छोटे खळा बना उन पर जलकलश स्थापित कर क्षेत्र में समृद्धि व वैभव की प्रार्थना की। छोटे बच्चों ने राजस्थानी वेशभूषा पहनकर गांवों की चौपाल में पहुंचे जहां बुजुर्गों ने छोटे हाळियों का समान किया। साथ ही सामूहिक भोजन किया। गांवों के दैवीय स्थलों पर हुई बैठकों में सामाजिक कुरीतियां दूर करने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें -
Updated on:
11 May 2024 04:50 pm
Published on:
11 May 2024 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
