
Barmer News: इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के तहत वर्ष 2024-25 में पुरस्कृत होने वाली पात्र बालिकाओं से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे जिसकी अंतिम तिथि 12 दिसबर है। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान की कक्षा आठवीं, दसवीं व बारहवीं कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में अलग-अलग की परीक्षा 2024 में जिले में प्रथम रही आठ संवर्ग सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष पिछड़ा वर्ग, बीपीएल, निशक्त वर्ग की पात्र बालिकाओं को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार दिया जाता है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यालयों की आईडी से लॉगिन होंगे। पुरस्कार बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर की ओर से दिए जाएंगे। इस पुरस्कार के तहत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि और स्कूटी दी जाती है।
आवेदन के लिए चयनित बालिकाओं की सूची जारी कर संबंधित संस्था प्रधानों को भेजी गई है। संस्था प्रधान शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यालय की आईडी से बालिका के आवेदन ऑनलाइन करेंगे। समस्त सीबीईओ को निर्देशित किया गया है कि वे प्रभावी मॉनिटरिंग कर आवेदन करवाएं।
बालिका फाउंडेशन की ओर से जारी सूची के अनुसार बाड़मेर-बालोतरा जिले में 38 बालिकाएं हैं जो इस पुरस्कार के लिए चयनित की गई हैं। इनके आवेदन संबंधित संस्था प्रधान को 12 दिसबर तक करवाने होंगे।
कक्षा 8वीं में टॉप करने वाली छात्रा को 40,000 रुपए, कक्षा 10वीं में अव्वल छात्रा को 75,000 रुपए की राशि कक्षा 12वीं में प्रथम रहने वाली छात्रा को 1,00,000 रुपए और स्कूटी भी दी जाती है। सभी छात्राओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।
बाड़मेर-बालोतरा जिले के समस्त सीबीईओ को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ चयनित बालिकाओं के संस्था प्रधानों को पाबंद करें कि वे संबंधित बालिका का आवेदन करवाएं। सभी आवेदन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
Updated on:
27 Nov 2024 12:15 pm
Published on:
27 Nov 2024 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
