8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सावधानः गुजरात से राजस्थान के बाड़मेर पहुंच रहा नकली घी, आपकी सेहत से हो रहा खिलवाड़

Rajasthan News: नकली घी के उत्पादकों के मुनाफे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पॉम आयल और अन्य में एसेंस मिलाकर 200 रुपए प्रति किलोग्राम में ही घी तैयार कर लेते हैं

2 min read
Google source verification
Fake Ghee

Rajasthan News: नकली घी के कारोबार का कनेक्शन गुजरात के सुरेन्द्रनगर से लेकर पूरे इलाके तक है। बाड़मेर के ही नकली घी का गोरखधंधा करने वालों ने गुजरात में डेरा डाला है। गुजरात में कानून में लचीलापन होने से राजस्थान की बजाय गुजरात से धंधा कर रहे हैं और नेटवर्क बाड़मेर-बालोतरा-सांचौर-धोरीमन्ना में फैला रखा है। प्रशासन भी नकली घी को लेकर ढंग से धरपकड़ नहीं कर पा रहा है। नकली घी-तेल से करोड़ों के वारे न्यारे और सेहत के साथ खिलवाड़ का खेल खेला जा रहा है। इस खेल को खेलने वालों ने पहले बाड़मेर में ही कारोबार शुरू किया, लेकिन यहां राजस्थान में नकली उत्पाद को लेकर सख्त कानून होने पर इन्होंने गुजरात में ही अपना कारोबार लगा दिया।

छोटी दुकान से बड़े मॉल तक पहुंचा

अब खरीददारी का मॉल कल्चर आ गया है। लोग इस ऐतबार से मॉल तक पहुंच रहे है कि वहां पर तो उन्हें असली उत्पाद मिलेगा, लेकिन बड़े-बड़े मॉल में भी यही हाल हैं। यहां पर भी नकली उत्पादों की भरमार होने लगी है। ऐसे में उपभोक्ता के लिए असली की पहचान कहां और कैसे करनी रही?

ब्रांड का नाम और कोई बोलने वाला नहीं

नकली घी का गोरखधंधा करने वालों ने ठगी में दुस्साहस अब यहां तक कर लिया है कि ब्रांड घी के नाम से ही ये अपने घी को उतार रहे हैं। ब्रांड का नाम होने से आम आदमी ऐतबार कर लेता है, लेकिन असल में घी के ये डिब्बे भी इन्होंने ही तैयार किए हुए है।

कर्मचारियों का नहीं नेटवर्क

खाद्य सुरक्षा में लगे हुए कर्मचारियों का अपना नेटवर्क नहीं है। जिले की आबादी बड़ी है और इसमें कम कर्मचारी हैं। शिकायत आने पर इंतजार किया जा रहा है। नकली घी को लेकर बाजार में एक साथ अभियान नहीं चलाया जा रहा है। नकली घी के उत्पादकों के मुनाफे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पॉम आयल और अन्य में एसेंस मिलाकर 200 रुपए प्रति किलोग्राम में ही घी तैयार कर लेते हैं और इसको 500 से अधिक के दाम में बाजार में उतारा जा रहा है। दो सौ से तीन सौ रुपए प्रति लीटर तक कमाई के चक्कर में अब इस नकली घी के कारोबार में उतरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें- बाड़मेर कृषि मंडी में कार्रवाई, नकली के संदेह में 661 किलो देसी घी सीज