
10 ट्रेनों के बदले गए रूट (पत्रिका फाइल फोटो)
Barmer-Munabao Special Train: बाड़मेर (गडरारोड): उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बाड़मेर से मुनाबाव के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब यह ट्रेन एक जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक नियमित रूप से चलाई जाएगी। रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के 184 और फेरे बढ़ाए हैं।
उत्तर-पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 04879/04880 (बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर) को अब आगामी छह महीने तक और संचालित किया जाएगा। इससे पहले भी रेलवे की ओर से इस ट्रेन के 181 ट्रिप बढ़ाए जा चुके हैं।
यह स्पेशल ट्रेन बाड़मेर से मुनाबाव के बीच चलाई जाएगी। इसके दौरान ट्रेन जसाई, भाचभर, रामसर, गागरिया, गडरारोड, लिलमा और जैसिंदर स्टेशनों पर पूर्ववत ठहराव लेगी। ट्रेन का समय और ठहराव पूर्व की भांति ही रहेगा।
गौरतलब है कि इस रेल सेवा को ग्रामीणों की मांग पर प्रारंभ किया गया था। पहले भी इसके फेरों में विस्तार किया गया था। अब एक बार फिर विस्तार से यात्रियों को आवागमन में राहत मिलेगी, विशेषकर सीमावर्ती इलाकों के लोगों को लाभ होगा।
बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर ट्रेन जसाई, भाचभर, गागरिया, गडरारोड और जैसिधर स्टेशनों पर रुकती है। यह ट्रेन बाड़मेर से मुनाबाव तक और मुनाबाव से बाड़मेर तक चलती है। यह ट्रेन बाड़मेर से मुनाबाव तक 119 किलोमीटर की दूरी तय करती है। 04881 ट्रेन 2 घंटे 15 मिनट में यह सफर तय करती है।
Updated on:
27 Jun 2025 10:55 am
Published on:
27 Jun 2025 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
