करना था साइकिल पर सफर, चलना पड़ा पैदल
आरजीटी थाना एएसआई राणाराम ने बताया कि सोमवार को हनुमानराम सुथार व उसकी पत्नी धोली देवी निवासी नेहरों का वास, रतासर ,गुड़ामालानी बाइक पर सवार होकर गुड़ामालानी की ओर जा रहे थे इस दौरान बीच रास्ते मेगा हाइवे पर गांव नगर टोल प्लाजा के पास पीछे से एक तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर के चालक ने बाइक को चपेट में लेते हुए उन्हें कुचल दिया। टक्कर मे बाइक पर सवार पीछे बैठी धोलीदेवी पत्नी हनुमानराम सुथार उछलकर ट्रेलर के नीचे आ गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे में मृतका का पति हनुमानराम सुथार गंभीर घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सांचौर रेफर किया गया। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों के पहुचने पर शाम को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सुपर्द किया। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवाया एव परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
यहां हर घर तक नल तो पहुंच गए पर पानी नहीं
गांव में शोक की लहर
सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना व दर्दनाक हादसे में मृतका की मौत से नेहरो की ढाणी गांव में शोक की लहर छा गई । हादसे की शिकार हुई मृतका की शादी 6 वर्ष पूर्व ही हुई थी । उसके दो बच्चे हैं। एक 3 साल का दूसरा 11 माह का बच्चा है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था।