
बाड़मेर। Rajasthan weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ का असर बाड़मेर में गुरुवार को भी रहा। जिले में पिछले 24 घंटे में 76 मिमी बारिश ( rain in barmer ) दर्ज की गई। इससे एक दिन पहले 26 एमएम दर्ज की गई। बुजुर्गों ने कहा हमने भी पहले कभी इस मौसम मे ऐसी मेघ गर्जना और बारिश नहीं देखी। पश्चिमी विक्षोभ का असर ( IMD alert ) 16 नवंबर तक रहेगा। मौसम वैज्ञानिक ( rain in rajasthan ) मानते है कि बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर में यह असर आ गया है। अब हनुमानगढ़ और चूरू तक भी पहुंचेगा।
स्कूलों में अवकाश
मौसम के बिगडे़ मिजाज को देखते हुए जिला कलक्टर अंशदीप ने 6 उपखंड क्षेत्रों की सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश के मुताबिक बाड़मेर, चौहटन, सेड़वा, रामसर, शिव व धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र की कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाओं के समस्त सरकारी व निजी स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। बायतु क्षेत्र के चिडिय़ा गांव में गुरुवार को बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे लिखमाराम (15) निवासी कैराला चिडिय़ा की मौत हो गई। उधर, शिव के राजबेरा के धीरजी की ढाणी में बुधवार देर रात को बिजली गिरने से एमणी पत्नी अदरीम की मौत हो गई।
कटी फसल तूफानी बरसात से चौपट
अरब सागर में चक्रवाती तूफान महा ने पश्चिमी राजस्थान को घेर लिया है। दो दिनों से बाड़मेर इलाके में बारिश ( Rajasthan Rain forescast ) और अोले गिर रहे हैं। ऐसे में किसानों को महा नामक चक्रवात का सामना करना पड़ सकता है। इसी वजह से पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में बाड़मेर में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बेमौसम बरसात से जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र में खेतों में भारी नुकसान हुआ है। कटी फसल तूफानी बरसात से चौपट हो गई। वहीं बिजली के पोल गिर गए। उपखंड क्षेत्र के चेनपुरा, अरणीयाली, नाडीनाडी, कोजा, भलीसर, राणासर कला सहित दर्जनों गांवों में तेज आंधी के चलते घरों से टीन सेट, छप्पर तेज तूफान के चलते उड़ गए। साथ ही बड़ी संख्या में पेड़ धराशाई हो गए। अरणीयाली से सिसावा जाने वाली सड़क पर तेज आंधी के चलते दर्जनों पेड़ सड़क पर गिर गए जिससे आवागमन में भारी परेशानी हुई।
Updated on:
15 Nov 2019 10:25 am
Published on:
15 Nov 2019 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
