30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajastha News: रविंद्र सिंह भाटी ने सीएम भजनलाल को लिखा लेटर, शहीद नखतसिंह के सम्मान को लेकर रखी ये बड़ी मांग

हजारों नम आंखों के बीच हरसाणी गांव के शहीद नखतसिंह को अंतिम विदाई दी गई थी।

2 min read
Google source verification
Ravindra Singh Bhati

बाड़मेर। अरूणाचल प्रदेश में शहीद हुए बाड़मेर के नखतसिंह भाटी के सम्मान को लेकर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेटर लिखा है। जिसमें मांग की गई है कि हरसाणी गांव के सरकारी स्कूल और मुख्य चौराहे का नामकरण शहीद नखतसिंह के नाम पर किया जाएं। बता दें कि हरसाणी गांव के तालाब की पाळ के किनारे स्थित श्मशान घाट में गुरुवार को हजारों नम आंखों के बीच हरसाणी गांव के शहीद नखतसिंह को अंतिम विदाई दी गई थी।

सीएम भजनलाल शर्मा को भेजे लेटर में बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लिखा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के हरसाणी गांव के भारतीय सेना की 19 ग्रेनेडियर्स में तैनात हवलदार नखतसिंह 27 अगस्त को अरूणाचल प्रदेश में शहीद हो गए थे। इनकी शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य सरकार से कस्बा हरसाणी के मुख्य चौराहे और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरसाणी का नामकरण इनके नाम पर करने की मांग करता हूं। ताकि इनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को जन्मों-जन्मों तक देशसेवा के लिए प्रेरित कर सकें।

यह भी पढ़ें: 15 लाख के जेवरात ठगने वाले हर 10KM में बदले कपड़े, जहरीले अफ्रीकन सांप से जीभ पर डसवाने के शौकीन

शहीद को सात साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

अरुणाचल प्रदेश के बड़ारुपक में ऑपरेशन राईनों में 19 ग्रेनेडियर्स में एक्स हवलदार नखतसिंह 27 अगस्त को शहीद हो गए। उनकी पार्थिव देह दो दिन बाद विशेष विमान से गुरुवार सुबह बाड़मेर के उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पहुंची थी। यहां जालीपा सैन्य कैंप में श्रद्धांजलि देने के बाद पैतृक गांव रवाना किया।

यह भी पढ़ें: Jaipur News: एसीबी कार्रवाई के बाद जेडीए में फिर हुआ बड़ा बदलाव, नौकरी पर भी आया संकट

बीच रास्ते में सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा थामे हुए जयकारे लगाकर पुष्प वर्षा से शहीद की शाहदत को सलाम किया। इसके बाद ढाणी से कुछ ही दूरी पर स्थित श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के सात साल के पुत्र शौर्यप्रताप ने मुखाग्रि दी। इस मौके पर विधायक रविंद्र सिंह सहित अनेक लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी थी।


यह भी पढ़ें: Sariska Tiger Reserve: राजस्थान सरकार को ‘सुप्रीम’ झटका, अब नहीं खुलेंगी सरिस्का में बंद 100 खानें