16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रहवासीय घर के पीछे खड़े थे अवैध बजरी से भरे डंपर, पुलिस ने किए जब्त

- भांडियावास रोड पर की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
रहवासीय घर के पीछे खड़े थे अवैध बजरी से भरे डंपर, पुलिस ने किए जब्त

रहवासीय घर के पीछे खड़े थे अवैध बजरी से भरे डंपर, पुलिस ने किए जब्त


बालोतरा. शहर थाना पुलिस ने सोमवार सुबह अवैध बजरी से भरे दो डंपर किए। ये बजरी स्टॉक स्थल से भर कर लाई गई थी। बालोतरा थानाधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा के निर्देशन में एएसआइ मगन खां के नेतृत्व में पुलिस दल ने भांडियावास रोड पर रहवासीय इलाके एक घर के पास कार्रवाई की। यहां पर घर के पीछे अवैध बजरी से भरे दो डंपर खड़े थे। टीम ने दोनों डंपर को जब्त कर जसोल पुलिस चौकी में खड़ा करवाया। जानकारी के अनुसार यहां पर रहवासीय कॉलोनी में एक बजरी व मिट्टी माफिया लंबे समय से बजरी स्टॉक कर बेच रहा है। पुलिस की कार्रवाई से हड़कम्प मच गया। रहवासीय इलाके में पुलिस टीम को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

स्टॉक करते और बेचते- बजरी के अवैध कारोबार से चांदी कूटने वाले बजरी माफिया लूनी नदी किनारे से ट्रैक्टरों में भरकर बजरी का अवैध स्टॉक करते हैं। उसके बाद वहां से बजरी माफियाओं को जेसीबी मशीन से डंपर भरवाए जाते है। बजरी माफिया के लोग वहां से चोरी-चुपके बजरी को मकान के पीछे स्टॉक करते हैं। मांग के अनुसार वे लोगों को बजरी उपलब्ध करवाते हैं।

इधर, अवैध शराब के 78 पव्वे व चार बोतल बीयर बरामद

आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

चौहटन.़ विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से अवैध शराब की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने एक घर में दबिश देकर गड्ढों में छुपाकर रखी अवैध शराब के 78 पव्वे एवं 4 बोतल बीयर की बरामद की। सेड़वा थानाधिकारी भुट्टा राम ने बताया कि चालकना गांव में रतनलाल के घर में तलाशी ली तो यहां गड्ढे में अवैध शराब के पव्वे व बीयर की बोतलें मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधि नियम के तहत मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि अभी चुनावों को लेकर पुलिस विशेष अभियान चला रही है।