30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्व मंत्री ने खेजड़ी के नीचे की जनसुनवाई, 100 साल की महिला बोली पहली बार सरकार आई

- राजस्व मंत्री ने ली बाड़मेर में यों जनसुनवाई - दानपुरा में 100 वषीज़्य महिला भी पहुंची

2 min read
Google source verification
Revenue Minister took public hearing under Khejdi, 100-year-old woman

Revenue Minister took public hearing under Khejdi, 100-year-old woman

बाड़मेर.
राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ने कोरोना के इस दौर में अनोखी जनसुनवाई का तरीका इजाद किया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ ही अब तामझाम को छोड़कर श्रमिकों व मजदूरों के बीच में पहुंचकर खेजड़ी के पेड़ के नीचे ही जनसुनवाई की। मंत्री खुद नीचे जमीन पर बैठ गए। रेत पर ही बैठे अन्य लोगों ने एक-एक कर पीड़ा बताई। 100 साल की एक बुजुर्ग महिला भी जब मंत्री के सामने बैठी तो उसने कहा पहली बार सरकार उनको सुनने आई है।

समस्याओं का समाधान करने के निर्देश

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को गिड़ा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर मनरेगा के तहत चल रहे कायोज़्ं का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान राजस्व मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को बिजली, पानी एवं अन्य समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

जलापूर्ति का आश्वासन दिया

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने दानपुरा ग्राम पंचायत के कालमों भीलों की ढाणी में चल रहे ग्रेवल सड़क कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित 51 श्रमिकों के साथ पेड़ की छाया के नीचे बैठकर उनकी समस्याओं को जाना। यहां भील समाज के लोगो ने अपनी-अपनी समस्यायों से अवगत कराया। इस पर राजस्व मंत्री चौधरी ने पेयजल समस्या को गम्भीरता से लेते हुए 40 घरों के बीच जीएलआर स्वीकृत करवाकर एक माह में जलापूर्ति का आश्वासन दिया। उन्होंने सुजाराम भील के परिवार को निजी आय से 11 हजार नकद रूपए एवं 10 हजार की खाद्य सामग्री में सहायता की। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने दानपुरा सरपंच भेरा राम खोड से जन समस्याएं जानी। उन्होंने स्थानीय जरूरत के मुताबिक पानी, बिजली एवं सड़क की समस्या के समाधान के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया।

पेड़ के नीचे लगे जनता दरबार में हुई घोषणाएं


पेड़ के नीचे लगे जनता दरबार में राजस्व मंत्री को श्रमिकों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस पर राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को प्राथमिकता से समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसको लेकर ग्रामीणों ने राजस्व मंत्री का आभार जताया।


बेटियों को शिक्षा से जोड़े


राजस्व मंत्री चौधरी ने पेड़ के नीचे बैठी समस्त महिलाओं से आग्रह किया कि वे अधिकाधिक अपनी बेटियों को शिक्षा से जोड़े और पहली प्राथमिकता के साथ उनको स्कूल भेजें।


बुजुर्ग महिला की आंखों में खुशी के आंसू


राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने दानपुरा में 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला नेनु देवी के हाल चाल जानने की कोशिश की, तो उनके आँखों मे खुशी के आंसू आ गए। वो बोली कि उसकी जिंदगी में पहली बार कोई सरकार आई है, जो उस तक एवं उसके मौहल्ले के लोगों तक पहुंची है। साथ ही उनकी समस्याओं को समझा और उसने राजस्व मंत्री चौधरी के पैर पकडऩे का प्रयास किया। इस पर राजस्व मंत्री चौधरी उनके आगे झुक गए। उन्होंने कहा कि वे सदैव उनकी सेवा के लिए तैयार मिलेंगे। इस दौरान गिड़ा प्रधान लक्ष्मण राम डेलू, पूवज़् सरपंच हनीफ खान समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।