18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्या बचेगी तो देश बचेगा

- परेऊ में भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु

2 min read
Google source verification
Reverent,Bhagwat Katha

Reverents in Bhagwat Katha in Pareu

परेऊ.परेऊ के श्री ठाकुरजी महाराज की हवेली के सान्निध्य में शिवशक्ति धाम जन जीव कल्याण सेवा आश्रम में प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन रविवार को कथा वाचक बाल साध्वी प्रेम बाईसा ने बेटियों की महता पर प्रकाश डाला। उन्होंने राजा परीक्षित व विदुर से संवाद के प्रसंग का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूणहत्या रोकनी होगी। बेटी बचेगी तो ही देश बचेगा। कथा श्रवण के लिए आस-पास के गांवों से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे है। कथा के विभिन्न प्रसंग पर प्रदर्शित झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोहा। महंत वीरमनाथ महाराज ने बताया कि सोमवार रात भजन संध्या होगी, जिसमें जोधपुर से नरसिंग राजपुरोहित, बाटाडू से बलदेव सियाग भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।

शिक्षा, संस्कार के साथ आगे बढ़ें

- नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण का समापन

बाड़मेर.जैन जागृति मंच बाड़मेर की ओर से जैन समाज की महिलाओं एवं युवतियों को रोजगारपरक गतिविधियों से जोडऩे को लेकर शहर के लीलरिया धोरा स्थित चिंतामणि भवन में चल रहे नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का समापन विधायक मेवाराम जैन, अध्यक्ष डॉ. प्रदीप पगारिया की उपस्थिति में हुआ। विधायक जैन ने कहा कि हमें वर्तमान समय को देखते हुए जहां शिक्षा पर जोर देना है वहीं समाज में संस्कारों को लेकर भी काफी काम करना है। हमें शिक्षा, संस्कार पर ध्यान देते हुए हुनर सीखने की जरूरत है। प्रशिक्षण में दीपिका व प्रतिभागी वर्षा जैन, नीतू जैन एवं रक्षा जैन का सम्मान हुआ। संचालन मुकेश अमन ने किया।

बजरंग दल की कार्यकारिणी घोषित
गडरारोड.स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर उमावि में रविवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री ईश्वरलाल के आतिथ्य में स्थानीय इकाई का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारी सामाजिक समरसता में विष घोला जा रहा है। सोशल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज को भ्रमित करने का काम कर रहा है। इसकी कीमत पूरे समाज को उठानी पड़ रही है। इससे हमारी युवा पीढ़ी को चौकन्ना रहने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि स्वयं प्रेरणा से आगे आकर राष्ट्र की सेवा में जुट जाएं। जिला संगठन मंत्री स्वरूपसिंह भदरू ने स्थानीय कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए चेतन चौधरी को संयोजक, दीपक जोशी को मिलन प्रमुख, बाबूदान को अखाड़ा प्रमुख, गिरधरदान को सुरक्षा प्रमुख, प्रवीण लोढ़ा को विद्यार्थी प्रमुख, मनीष भूतड़ा को गोरक्षा प्रमुख मनोनीत किया। वहीं सोनू राठी को विहिप का प्रखंड मंत्री बनाया गया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग