10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बाड़मेर

पालकी में हो कर सवार चले, गणपति अपने धाम चले

गाजे बाजे के साथ गणपति प्रतिमा का विसर्जन

Google source verification


कल्याणपुर. कस्बे में गुरुवार को शाम 5 बजे से विधि विधान से आरती उतारकर गणपति बप्पा के जयकारों से अगले बरस फिर से आने की कामना के साथ गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। कल्याणपुर में सामूहिक विसर्जन में विभिन्न मोहल्लों से गणपति प्रतिमाओं का जुलूस अबीर, गुलाल के साथ होली खेलते हुए डीजे पर बजते भक्ति गीतों पर झूमते हुए ठाकुरजी मंदिर से होकर रावला चौक ,पुलिस थाना,नागाणा चौराहा, समदड़ी रोड होते हुए निकला। युवक-युवतियों, महिलाओं के साथ बच्चों ने भी गणपति की आरती उतार कर एक-एक कर प्रतिमा का विसर्जन किया ।

विसर्जन स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही। शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से व्यवस्था एएसआई रूपसिंह, मोहन सिंह, महेंद्र सिंह मय टीम ने संभाली। ग्रामीण कमलेश पटेल,जयरुप पटेल, भाकर राम, प्रकाश सिंह राव, डूंगर सिंह राजपुरोहित, कानाराम पटेल, राकेश पटेल, हीरालाल जीनगर, प्रथ्वी सिंह,मोती राम पटेल, बुधाराम चौधरी, अनिल बिश्नोई आदि ग्रामीण मौजूद रहे