25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉर्डर के चार थानों पर भारी पड़ रही अकेली भिंयाड़ चौकी! आखिर ऐसा क्यों? जानिए पूरी खबर

- चौकी क्षेत्र में बढ़ता अपराध का ग्राफ, बेहद संवेदनशील है भिंयाड़ चौकी- 1 सब इंस्पेक्टर व 6 पुलिसकर्मियों के भरोसे चौकी, नहीं है वाहन

2 min read
Google source verification
rising crime graph,bhinyad police station area

rising crime graph in the bhinyad police station area

बाड़मेर.जिले के शिव थानांतर्गत भिंयाड़ चौकी अपराध के मामलों में बॉर्डर के 4 बड़े थानों पर भारी पड़ रही है। पिछले दो वर्षों में इस चौकी में अपराध के 159 मामले दर्ज हुए। जबकि गडरारोड, बीजराड़, बाखासर व मंडली थानों में दर्ज मामले इससे कम हैं। अपराध की दृष्टि से बेहद संवेदनशील भिंयाड़ चौकी में संसाधनों की कमी समस्या बनी हुई है। इस चौकी के पास वाहन तक नहीं है।
सीमावर्ती जिले के चार थानों में प्रतिवर्ष चौकी के मुकाबले में अपराध कम दर्ज हैं। महज गिने-चुने परिवादी ही पहुंचते हैं। इधर, भिंयाड़ चौकी में अपराध की भरमार है। इस चौकी में वर्ष-2016 में 92 व 2017 में 67 आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। ऐसे में यह चौकी अपराध के मामलों में थानों से आगे निकल रही है। बॉर्डर के थानों में अपराध की कमी इसलिए है कि यहां कोई बड़ा विवाद नहीं होता। अन्य मामूली मामलों में सुलह- समझौते से आपस में सुलझा लिया जाता है।

थानों में आराम, चौकी में भागदौड़
जिले के गडरारोड़, गिराब, बिजराड़, बाखासर व मण्डली थानों में वर्ष भर में अपराध की वारदातें भिंयाड़ चौकी के मुकाबले भी नहीं हुई हैं। ऐसे में इन थानों में खैरियत होने से पुलिस के लिए आराम है। दूसरी तरफ चौकी में कार्यरत पुलिसकर्मियों के लिए भागदौड़ बनी रहती है।

1 सब इंस्पेक्टर सहित 6 के भरौसे चौकी
भिंयाड़ चौकी में अपराध के आंकड़ों के मुकाबले व्यवस्थाएं पूर्ण नहीं हैं। यहां महज एक सब इंस्पेक्टर सहित छह कार्मिकों के भरोसे चल रही है। चौकी के पास वाहन की भी सुविधा नहीं है। क्षेत्र लम्बा-चौड़ा होने के कारण अपराध होने की स्थिति में शिव से वाहन का इंतजार रहता है। पिछले दो वर्षों में इस चौकी में अपराध के 159 मामले दर्ज हुए। जबकि गडरारोड, बीजराड़, बाखासर व मंडली थानों में दर्ज मामले इससे कम हैं। अपराध की दृष्टि से बेहद संवेदनशील भिंयाड़ चौकी में संसाधनों की कमी समस्या बनी हुई है।

फैक्ट फाइल

वर्ष-2017 दर्ज मामले

गडरारोड़ - 41
बाखासर - 52

मण्डली - 50
गिराब - 72

भिंयाड़ चौकी- 67