25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में यहाँ आरओ प्लांट शुरू नहीं, ग्रामीण परेशान

ग्राम पंचायत सोनड़ी में शुद्ध एवं मीठे पानी के लिए लगे आरओ प्लांट को बने 1 साल हो गया है, लेकिन अभी तक इसका शुभारम्भ नहीं हो पाया है।

2 min read
Google source verification
Ro Plant not started in Sonari Gram Panchayat of Barmer

बाड़मेर में यहाँ आरओ प्लांट शुरू नहीं, ग्रामीण परेशान

सेड़वा. ग्राम पंचायत सोनड़ी में शुद्ध एवं मीठे पानी के लिए लगे आरओ प्लांट को बने 1 साल हो गया है, लेकिन अभी तक इसका शुभारम्भ नहीं हो पाया है। एेसे में ग्रामीण अभी भी खारा व अशुद्ध पानी पीने को मजबूर है।
सरपंच वीरमादेवी विश्नोई ने बताया कि एक साल पहले आरओ प्लांट की उपेक्षा का आलम यह है कि यहां आसपास झाडि़यां उग गई है। प्लांट शुरू नहीं होने से दस हजार की आबादी को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा। ग्रामीणों ने तहसीलदार सेड़वा को ज्ञापन सौंपकर इसे शुरू करवाने की मांग की। गौरतलब है कि योजना के तहत 10 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से पानी उपलब्ध करवाने के लिए यह प्लांट लगाया था। इससे ग्राम पंचायत के राजस्व गांवों के साथ सरकारी व निजी विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों को भी मीठा पानी मिलता, लेकिन अभी तक प्लांट शुरू नहीं होने से उन्हें भी परेशानी हो रही है।

ऋण माफी शिविर मैं किसानों के खिले चेहरे

खारडा भारत सिंह के सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर ऋण माफी शिविर में 618 किसानों को 1 करोड़ 11 लाख रूपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किए।कायज़्क्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चौधरी विधायक बायतु ने कहां कि राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है ऋण माफी योजना सरकार का ऐतिहासिक फैसला है जो कि सरकार ने किसानों की जरूरतों को देखते हुए यह फैसला लिया है इस दौरान दी बाड़मेर सेंट्रल को.ऑपरेटिव बैंक के ऋण प्रवेशक अधिकारी पूराराम चौधरी ने ऋण माफी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा किसान समय पर ऋण की किस्त जमा कराकर सहकारी बैंकों का सहयोग करें ।
कायज़्क्रम में शिविर प्रभारी मगाराम चौधरी ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक भंवरलाल गोदाराए सरपंच पेपो देवीए सरपंच हीराराम साहूए भैराराम मासराए मगराज मेघवालए नैनाराम व्यवस्थापक महेश कुमार पवार सहित सैकड़ों ग्रामीण वह किसान मौजूद रहे।

अब दूरस्थ व सीमावर्ती गांवों के लिए ही शिक्षकों की काउंसलिंग

- सात पंचायत समितियों में सभी पद भरे

बाड़मेर. जिले में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम के लिए चल रही काउंसलिंग में कुल 17 में से 7 पंचायत समितियों में सभी पद भर गए हैं। अब 10 पंचायत समितियों में दूरस्थ सीमावर्ती गांवों में ही पद रिक्त हैं। अगले तीन दिन की काउंसलिंग में शिक्षकों को इन्हीं में से विद्यालय चयन करना होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार तक की काउंसलिंग में कल्याणपुर, बालोतरा, समदड़ी, सिवाना, पाटोदी, सिणधरी व बायतु पंचायत समितियों में सभी पद भर गए हैं। अब सर्वाधिक पद 364 सेड़वा,254 धनाऊ,164 रामसर,162 शिव,147 धोरीमन्ना,143 गडरारोड व 142 पद चौहटन में रिक्त हैं। गुड़ामालानी में 93, गिड़ा में 44 व बाड़मेर में 12 रिक्त पदों की काउंसलिंग भी जारी है।