25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज कर्मचारियों का धरना जारी, यात्री बे-बस, विधायक ने दिया समर्थन

धरना जारी, विधायक ने दिया समर्थन

1 minute read
Google source verification
Roadways passenger bay bus

Roadways passenger bay bus

रोडवेज के चक् का जाम से यात्री बे-बस

धरना जारी, विधायक ने दिया समर्थन
बाड़मेर. राजस्थान रोडवेज संयुक्त मोर्चा कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा धरना शनिवार को भी जारी रहा। रोडवेज का चक् का जाम छठे दिन रहने से रोडवेज को तकरीबन 60 लाख का राजस्व नुकसान हुआ। इधर सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों से कोई वार्ता नहीं की । ऐसे में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर है।

हड़ताल के आगे यात्री बे-बस
बाड़मेर आगार से रोडवेज की 74 बसों का संचालन होता है। ऐसे में प्रतिदिन सैकड़ों लोग बसों में सफर करते है। यात्री बस स्टैंड पर आते है लेकिन चक् का जाम होने के कारण अपने को बेबस महसूस करते है। निराश होकर मजबूरन निजी बसों में सफर करते है।

विधायक पहुंचे धरना स्थल पर

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने धरना स्थल पर पहुंच कर कर्मचारियों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि सरकार की हठ धर्मिता के चलते कर्मचारी हड़ताल पर है। उन्होने कहा कि पूर्व हड़ताल में जब लिखित समझौता हुआ तो कर्मचारियों की मांगों को मानना चाहिए।

उन्होने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिले भर की ग्राम पंचायतों में 10 दिनों से ताले लटके हुए ग्रामीण जनता का काम नहीं हो रहा। बिजली, कर्मचारी, पंचायत कर्मचारी, संविदा कर्मचारी, आम जनता सरकार से दु:खी है। सरकार को पता चल गया है कि अब वापिस आना नहीं है। इसलिए कर्मचरियों की मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को मनवाने के लिए पार्टी स्तर पर प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष फतेह खां मौजूद रहे।
ये रहे मौजूद

धरना स्थल पर रूगा राम धतरवाल, मंजूर मोहम्मद कुरेशी, आत्माराम, देराज राम, टीकमा राम,ताराचंद, मदनलाल माली, हेमाराम, शौकत अली, कविन्द्र गोदारा, हनवंत सिंह, देवीदान, घमडाराम, छोटूराम, चिंतामण दास, धनराज सोनी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।