
Pachpadra barmer
पचपदरा। रिफाइनरी में रोजगार की मांग को लेकर मंगलवार को गेट नम्बर-3 के बाहर स्थानीय लोगों की ओर से धरना दिया जा रहा था। इस दौरान मण्डापुरा सरपंच डालाराम व तहसीलदार इमरान खान धरना स्थल पर वार्ता कर रहे थे।। इस बीच बवाल की स्थिति सामने आई। अचानक हुए घटनाक्रम को कोई समझ भी नहीं पाया। बताया जा रहा है कि यह दो पक्षों का मामला है। इसके चलते बवाल की स्थिति पैदा हुई।
जानकारी के अनुसार धरना स्थल के पास अचानक काले शीशे और बिना नंबर की 6-7 गाडिय़ों में बदमाश आए और हवाई फायर शुरू कर दिए। इस दौरान वहां प्रदर्शन कर लोगों, मण्डापुरा सरपंच, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान, पुलिस-प्रशासन सहित अन्य अधिकारियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। अधिकारी व अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई। इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए। गुस्साए प्रर्दशनकारियों ने मौके पर खड़े बदमाशों के दो वाहनों में तोडफ़ोड़ कर आग के हवाले कर दिया।
पुलिस ने डंडे फटकारे
घटनास्थल पर खड़े अधिकारी व प्रर्दशनकारियों में गहमा-गहमी हो गई। मौके पर पचपदरा डीएसपी मदनलाल मीणा व बालोतरा डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा के नेतृत्व में हल्का बल प्रयोग लोगों को तितर-बितर किया। प्रर्दशनकारियों की भीड़ पचपदरा तहसील कार्यालय पहुंची। प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की।
बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस प्रशासन
घटनाक्रम के बाद शान्ति व्यवस्था बहाल को लेकर रिफाइनरी के अंदर व बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस उपअधीक्षक नितेश आर्य के नेतृत्व में बालोतरा, पचपदरा, जसोल, कल्याणपुर थाना के थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता मौजूद है। इस प्रकरण में अभी पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
Published on:
08 Nov 2022 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
