5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका में बोली रूमादेवी …बदलते परिवेश में अपने पहनावे व बोली को रखें संजोकर

बाड़मेर की रूमादेवी का अमरीका दौरा, कई कार्यक्रमों में कर रही शिरकत

2 min read
Google source verification
अमरीका में बोली रूमादेवी ...बदलते परिवेश में अपने पहनावे व बोली को रखें संजोकर

अमरीका में बोली रूमादेवी ...बदलते परिवेश में अपने पहनावे व बोली को रखें संजोकर

वर्तमान समय में दिनों-दिन हो रहे आधुनिक परिवर्तन में भी हम सभी को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने की महत्ती जरूरत है। इस बदलते परिवेश में अपने पारंपरिक पहनावे एवं बोली को सजोंकर रखना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है। यह बात अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फैशन डिज़ाइनर एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने अमरीाका के न्यूयॉर्क में राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमरीका-राना और भारतीय वाणिज्य महादूतावास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में कही।
न्यूयॉर्क में बसे भारतीय समुदाय के बीच महिला सशक्तिकरण एवं नया भारत को लेकर आयोजित कार्यशाला में रूमा देवी ने भारतीय अमरीकी समुदाय का आभार व्यक्त करते कहा कि सशक्त महिला-सशक्त भारत की पहचान है। महिला आर्थिक रूप से मजबूत होगी तभी परिवार व देश मजबूत होगा। रूमा देवी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में उदयपुर की रिया दाधीच ने घूमर एवं नागौर की निधि लड्ढा ने वंदे मातरम पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमरीका- राना न्यूयॉर्क के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने कहा कि रूमादेवी के महिला सशक्तिकरण के कार्यों से भारत की छवि और अधिक मजबूत हो रही है। कौंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया के रणधीर जयसवाल ने कहा कि आप जैसी नारी शक्ति की बदौलत ही आज देश की संस्कृति पुनर्जीवित हो रही है।
इस अवसर पर एफआईए के चेयरमैन अंकुर वैद, बिहार फाउंडेशन के चेयरमैन आलोक कुमार, डॉ. राज बियानी, राणा के दीपावली महोत्सव चेयरमैन हरिदास कोटेवाला सहित बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इटंरनेशनल ट्रेड शो एवं बिजनेस कॉन्फ्रेंस में हुई शामिल
रूमा देवी ने अपनी यात्रा की शुरुआत में 6 से 7 अगस्त तक न्यूयॉर्क में आयोजित हस्तशिल्प एवं सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों सहित अपने संघर्ष और सफलता के अनुभव प्रवासी भारतीयों के साथ साझा किए। वहीं 8 से 10 अगस्त तक लॉस वेगास शहर में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो में शिरकत की। एपेरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने अभिनंदन किया। इस दौरान भारतीय पवेलियन में प्रमुख निर्यातकों से मिल उनका उत्साहवर्धन करते हुए रूमा ने कहा कि अमरीका में चीन के बाजार से प्रतिस्पर्धा में सुधार लाना होगा। इसके बाद अटलाटिंक सिटी न्यूजर्सी में महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर की बीएमएम बिजनेस कॉन्फ्रेंस, एग्जीबिशन बिजनेस समिट में महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज की ओर से अतिथि वक्ता के तौर पर आमंत्रित कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रवासी भारतीयों एवं अमरीकी नागरिकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
वाशिगंटन डीसी में किया ध्वजारोहण
रूमा देवी ने 14 अगस्त को न्यूजर्सी में माहेश्वरी समाज और मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र की महिलाओं के साथ तीज महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेकर प्रवासी परिवारों से अपनी परंपराओं और संस्कृति विरासत को संजोए रखने कि अपील की। इस दौरान भारतीय प्रदेशों की बहनों ने उनका स्वागत किया। वहीं 15 अगस्त के अवसर पर यूएसए में भारतीय दूतावास के ध्वजारोहण कार्यक्रम में भारत के अमरीका के एंबेसडर तरणजीत सिंह संधू ने वाशिंगटन डीसी के इंडिया हाउस में ध्वज फहराया। जहां उपस्थित होकर आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग