6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर की रूमादेवी को महिला शक्ति पुरस्कार से नवाजा

-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के राज्य स्तरीय समारोह में किया सम्मान

less than 1 minute read
Google source verification
Rumadevi of Barmer conferred with Mahila Shakti Award

Rumadevi of Barmer conferred with Mahila Shakti Award

बाड़मेर. जयपुर के दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में सोमवार को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के शुभारंभा पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में बाड़मेर की रूमादेवी को महिला शक्ति पुरस्कार 2019-20 से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा विभाग राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग व महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य मंत्री ममता भूपेश ने रूमादेवी को पुरस्कार प्रदान किया।

राजस्थान सरकार के निदेशालय महिला अधिकारिता महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रतिवर्ष अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश के एक व्यक्तित्व अथवा संस्थान को चयनित कर पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

बाड़मेर की रूमादेवी को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे उनके योगदान के फलस्वरूप समारोह में राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार के रूप में 51 हजार नकद राशि, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट भेंट किया गया।

कार्यक्रम में कृष्णाकांत पाठक शासन सचिव, निदेशक पी. सी. पवन सहित विभागीय अधिकारी व अन्य श्रेणियों में सम्मानित हुए राज्य के विभिन्न अंचलों के प्रतिभागी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े...

प्रारंभिक शिक्षा विभाग की वाक्पीठ का शुभारंभ

शिव. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आगोरिया में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय सत्रांत वाक्पीठ का शुभारंभ सोमवार को हुआ।

मुख्य अतिथि डीईओ प्रारंभिक शिक्षा मूलाराम चौधरी थे जबकि अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिव द्वारकाप्रसाद शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि एडीओ माध्यमिक शिक्षा गुलाबसिंह राठौड़, आजादसिंह राठौड़, एडीईओ प्रारंभिक शिक्षा महेश दादानी, एसीबीईओ अमरदान चारण व लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, पीईईओ उत्तमाराम सुथार निम्बला, पूर्व प्रधानाचार्य शेराराम जांगिड़, ललित साहू नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर थे।

आयोजन सचिव श्रवण जांगिड़ ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वाक्पीठ में 182 संस्था प्रधानों ने भाग लिया। इस अवसर पर ब्लॉक वाक्पीठ कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अभयसिंह राठौड़ अध्यक्ष एवं ओमदान चारण को सचिव चुना गया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग