
राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट पर चुनाव होने के बाद भी इस हॉट सीट की लगातार चर्चा हो रही है। कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल को लेकर सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक इंटरव्यू के दौरान बाड़मेर से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम को अपनी पार्टी का उम्मीदवार मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो सीट हमें गठबंधन ने दी है। उम्मेदाराम हमारी पार्टी के नहीं है। वहीं सचिन पायलट ने भाटी के चुनाव लड़ने की तारीफ की।
सचिन पायलट से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि बाड़मेर में रविंद्र सिंह भाटी की बहुत चर्चा है। वहां से आपके उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल है। वहां पर नतीजे क्या रहने वाले है? इस पर पायलट ने कहा कि 'बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल चुनाव जीतेंगे। त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा तीसरे नंबर पर रहेगी। वो सीट हमें गठबंधन ने दी है। उम्मेदाराम हमारी पार्टी के नहीं है। वे अच्छे बहुमत से जीत कर आएंगे'।
पायलट ने आगे कहा कि 'रविंद्र नौजवान व्यक्ति है, विधानसभा जीतकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे है। हालांकि उन्होंने चुनाव पूरी ताकत से लड़ा। लेकिन जनता सब जानती है, वहां के लोगों ने सरकार बनाने के लिए वोट किया है'।
Published on:
14 May 2024 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
