
संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी
बालोतरा. क्षेत्र के बोरावास गांव के राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में रविवार को श्रावण मास की पूर्णिमा को संस्कृत दिवस समारोह मनाया गया। मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं ने राजस्थानी संगीत पर नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। संस्था प्रधान जितेंद्रसिंह ने कहा कि प्राचीन समय में ऋषि-मुनियों के आश्रम में विद्या का प्रारंभ श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन ही प्रारंभ होता था। संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी एवं देव भाषा है। इसके बाद नवमीं कक्षा की 16 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। इस अवसर तिलवाड़ा सरपंच शोभसिंह, गिरधारी माली, कालूराम माली, रोशन खां, देवीसिंह झाला, कानाराम साई, अर्जुनसिंह परमार, बाबूलाल दर्जी उपस्थित थे। संचालन लोकेश कुमार ने किया।
इधर,ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
सिवाना. कस्बे के राउप्रावि फतडाई प्रांगण में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तर की प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार पृथ्वीसिंह रामदेरिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल ने की। रामदेरिया ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। छात्र-छात्राएं खेल को अपने जीवन का अंग मानकर अपनाएं। खेल से ही हमारी शारीरिक दिनचर्या स्वस्थ बनी रहती है। मोटाराम मेघवाल ने कहा कि हार-जीत खेल के दो पहलू है। हमेशा जीत का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें। बीइइओ हनुमानराम चौधरी, जिला कांग्रेस सचिव मुकनसिंह राजपुरोहित, रावणा राजपूत समाज युवा प्रदेशाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल, पूर्व सरपंच रामनिवास आचार्य, भंवरूखान पठान, कानाराम चौधरी गोलिया, पीइइओ गायत्री लाडला ने भी विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता आयोजन सचिव ईश्वरसिह चौहान ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि बालीबॉल में मेजबान टीम राउप्रावि फतडाई नाड़ी प्रथम, राउप्रावि मेला मैदान द्वितीय, कबड्डी में जेतेश्वर शिक्षण संस्थान नवडिय़ा बेरा पादरू प्रथम, विनायक विद्या मन्दिर इंद्राणा द्वितीय, मून स्टार बाल निकेतन अर्जियाना तृतीय, खो-खो में सरस्वति बाल निकेतन केनाजी का बेरा पादरू प्रथम, राउप्रावि खाखरलाई रोड सिवाना द्वितीय, नवकार विद्या मन्दिर सिवाना तृतीय रही। इनको स्मृतिचिह्न देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। भंवरसिंह भायल, जवाहरसिंह, थानसिंह पिपलून, साकलराम माली, दलपतसिंह पिपलून, भीखसिंह राजपुरोहित, नेनाराम देवासी, गोबरराम मेघवाल, मदनसिंह भायल, रसूल खां आदि मौजूद थे। संस्था प्रधान ईश्वरसिंह चौहान ने आभार ज्ञापित किया। निप्र.
Published on:
26 Aug 2018 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
