
खुशियों को संदेश लेकर आया शनिवार, जानिए कैसे
बाड़मेर. बाड़मेर जिले में शनिवार खुशियों के साथ सुख-शांति का संदेश लेकर आया। यह खुशियों का संदेश कोरोना बचाव को लेकर बाड़मेर जिले में वैक्सीनेशन शुरू होने का है। दस माह से कोरोना महामारी का दंश झेल रहे थारवासियों को अब टीकाकरण होने की उम्मीद मिल गई है। शनिवार को जिले के तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन कार्य शुरू होने के साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण आरम्भ हो गया है। बाड़मेर के अलावा बालोतरा व बायतु में यह कार्य आरम्भ हुआ।
सीमावर्ती जिले बाड़मेर में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य आरम्भ हो चुका है। शनिवार इसकी विधिवत शुरुआत हुई। राजकीय अस्पताल बाड़मेर, नाहटा अस्पताल बालोतरा व सीएचसी बायतु में यह कार्य आरम्भ हुआ।
बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में टीकाकरण आरम्भ हुआ जिसमें प्रथम टीका पीएमओ डॉ.ऱाणुलाल खत्री एवं दूसरा टीका डॉ.पोहनी को लगवाया।
इस दौरान लोगों को इस बात की खुशी हुई की अब कोरोना से बचाव का उपाय मिल गया है। इस अवसर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, पंचायत समिति बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल, उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर आर सुथार, डॉ.नरेंद्र, विजयसिंह, प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खा सिंधी सहित कई अधिकारी एवं पैरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।
Updated on:
16 Jan 2021 02:58 pm
Published on:
16 Jan 2021 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
