20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने पत्नी को कांस्टेबल के साथ कैफे में पकड़ा, वाट्सएप चैटिंग देखा तो उड़े होश

दहेज प्रताड़ना व अन्य घरेलू विवाद को लेकर पत्नी से अलग रहे रहे पति ने एक पुलिस कांस्टेबल के साथ पत्नी को देख उससे उलझ पड़ा।

2 min read
Google source verification
school lecturer caught wife with constable in cafe in barmer

बालोतरा (बाड़मेर) . दहेज प्रताड़ना व अन्य घरेलू विवाद को लेकर पत्नी से अलग रहे रहे पति ने एक पुलिस कांस्टेबल के साथ पत्नी को देख उससे उलझ पड़ा। पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लेते हुए दो कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया।

जानकारी अनुसार बालोतरा के समदड़ी रोड निवासी व्याख्याता जगतपाल का कुछ वर्ष पहले एक महिला के साथ विवाह हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन होनी शुरू हुई। इस पर वर्ष 2020 में महिला ने पति व अन्य परिवार सदस्यों के खिलाफ बालोतरा पुलिस थाना में दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा को लेकर मामला दर्ज करवाया। इसके बाद से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।

शुक्रवार शाम को छत्ररियो का मोर्चा बाइपास मार्ग पर एक कैफे में पत्नी के बालोतरा पुलिस थाना के एक कांस्टेबल के साथ बैठे होने की जानकारी पर वह पहुंचा। यहां दोनों ज्यूस पी रहे थे। जगपाल के वीडियो बनाने पर दोनों इससे उलझ पड़े। इन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद जगपाल व यहां बैठे कांस्टेबल के बीच लड़ाई हुई। इस दौरान उसने कांस्टेबल का मोबाइल छीन लिया। इसकी जांच करने पर दोनों के बीच वाट्सएप पर कई तरह की गलत चैटिंग होना पाया। इसके बाद ये यहां से चले गए।

ऐसे हुई कार्रवाई
पीडित पति शुक्रवार रात को जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने बाड़मेर पहुंचा। उसने इस घटना को लेकर स्वयं के बयान का वीडियो वायरल किया। शनिवार को उसने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी दी। जिसमें उसने बालोतरा पुलिस थाना के कांस्टेबल संदीप व दुर्गाराम के गलत संबंध होने, इस काम में एक अन्य कांस्टेबल नंदू के सहयोग करने, इनके आपस में वाट्सएप पर गलत तरीके से चैटिंग करने, सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगाए।

बताया कि घटना के बाद से उसे कई लोगों की ओर से धमकियां दी जा रही है। उसका रास्ता रोकने का प्रयास किया गया। इस पर वह एम्बुलेंस की मदद लेकर बाड़मेर पहुंचा। इस पर इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल संदीप व एक अन्य को लाइन हाजिर किया। वहीं इस मामले में जांच शुरू की।

घटना की जानकारी पर तुंरत पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया। कांस्टेबल संदीप को बाड़मेर रवाना किया, जिसे शनिवार को लाइन हाजिर किया गया। दूसरे के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। उसके खिलाफ भी कार्यवाही जारी है। इस मामले में किसी भी पक्ष ने उन्हें कोई रिपोर्ट नहीं दी है।
- बाबूलाल रेगर, थानाधिकारी बालोतरा

बालोतरा प्रकरण में दो लोगों को लाइन हाजिर किया है। वहीं इनके खिलाफ जांच शुरू की है। उचित कार्रवाई करेंगे।
दीपक भार्गव, जिला पुलिस अधीक्षक


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग