6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिव विधानसभा सीट को लेकर लेटेस्ट अपडेट, रविंद्र सिंह भाटी ने दिया बड़ा बयान

राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शिव विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्रसिंह भाटी आगे चल रहे हैं। अभी तक सामने आए आंकड़ों में शिव विधानसभा क्षेत्र में आठवें राउंड में रविंद्र सिंह भाटी 17500 वोटों से आगे चल रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ravindra_singh_bhati_.jpg

राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शिव विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्रसिंह भाटी आगे चल रहे हैं। अभी तक सामने आए आंकड़ों में शिव विधानसभा क्षेत्र में आठवें राउंड में रविंद्र सिंह भाटी 17500 वोटों से आगे चल रहे हैं। इस बीच रविंद्र सिंह भाटी ने मीडिया से बात करते कहा कि यह चुनाव रविंद्र सिंह नहीं शिव की जनता लड़ रही है। जनता का विश्वास और उम्मीद है यह लड़का आगे आएगा। यह परिणाम जनता का आर्शिवाद है।


आपको बता दें कि शिव विधानसभा में 5 बड़े चेहरों के बीच कड़ी टक्कर होने से चुनाव रोचक हो गया है। कांग्रेस से अमीन खान, बीजेपी से स्वरूपसिंह खारा, आरएलपी से जालमसिंह रावलोत को उतारा है। बीजेपी से बागी रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस से बागी फतेह खान ने तीनों पार्टियों का चुनावी गणित बिगाड़ दिया है। आपको बता दें कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में इतिहास रचने वाले युवा एवं छात्रनेता रविन्द्र सिंह भाटी ने चुनाव से पहले भाजपा की सदस्यता ली थी।

वे शिव विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे। हालांकि जब भाजपा ने स्वरूपसिंह खारा के टिकट का ऐलान किया तो रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया।

गौरतलब है कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के वर्ष 2019 के छात्रसंघ चुनाव के परिणाम खासे मजेदार रहे थे। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रविंद्रसिंह भाटी ने इतिहास रचते हुए अध्यक्ष पद अपने नाम किया था। निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी 1294 वोटों से जीते थे। इसके बाद छात्र हितों को लेकर लगातार आंदोलन करते रहे। इसी चलते युवाओं में भाटी की खासी लोकप्रियता हो गई।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग