6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या स्पॉ सेंटर्स बंद होने चाहिए? जानिए इन सवालों पर लोगों की राय

स्पा सेंटर्स बंद होने चाहिए यह राजस्थान पत्रिका के सर्वे में 100 प्रतिशत लोगों ने माना है। यह भी शत प्रतिशत कहते है कि इससे संस्कृति और संस्कारों का हनन हो रहा है। पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान भी सभी लोगों ने लगाया है।

2 min read
Google source verification
Should spa centers be closed Know people's opinion

बाड़मेर। स्पा सेंटर्स बंद होने चाहिए यह राजस्थान पत्रिका के सर्वे में 100 प्रतिशत लोगों ने माना है। यह भी शत प्रतिशत कहते है कि इससे संस्कृति और संस्कारों का हनन हो रहा है। पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान भी सभी लोगों ने लगाया है। राजस्थान पत्रिका ने स्पॉ सेंटर्स को लेकर किए सर्वे में आम पाठक की राय जानी। इनके संचालन को लेकर कहीं से भी हामी नहीं आ रही है।

यह किए सवाल
- राजनीति से जुड़े लोग नहीं कर रहे है स्पॉ सेंटर्स का विरोध। विधायक, सांसद क्यों नहीं कहते है कि इनको बंद किया जाए।
- जिस मौहल्ले व क्षेत्र में स्पॉ सेंटर्स है वहां के लोग क्यों नहीं दर्ज करवाते है विरोध?
- जिन मकान मालिकों ने मकान किराए पर दिए है,उनसे भी होनी चाहिए पूछताछ
- स्पॉ सेंटर्स पर आने वाली बालाओं व लोगों की पहचान सार्वजनिक होनी चाहिए
- स्पॉ सेंटर्स यदि आयुर्वेदिक मसाज के सेंटर्स है तो फिर इनका सार्वजनिक प्रचार-प्रसार क्यों नहीं हो रहा है
- चिकित्सा विभाग इन स्पॉ सेंटर्स को चिकित्सकीय दृष्टि से सही मानता है तो जारी करता है सर्टिफिकेट
- पुलिस जहां-जहां स्पॉ सेंटर्स है वहां बंद करवाने की कार्यवाही क्यों नहीं ला रही है अमल में

सवालों के क्या मिले जवाब
क्या स्पॉ सेंटर्स बाड़मेर-बालोतरा में जरूरत है?
हां-0
नहीं-100

क्या स्पॉ सेंटर्स बंद होने चाहिए?
हां-100

नहीं-00
क्या स्पॉ सेंटर्स पर अनैतिक कार्य होने की आशंका है?

हां-92
नहीं-06

कह नहीं सकते-02
क्या पुलिस स्पॉ सेंटर्स पर कार्यवाही कर रही है?

हां-08
नहीं-90

कह नहीं सकते-02
क्या राजनीतिक लोगों ने कभी इसका विरोध किया है?

हां-00
नहीं-100

कह नहीं सकते-00
क्या स्पॉ सेंटर्स से बॉर्डर पर सुरक्षा को खतरा है?

हां-90
नहीं-04

कह नहीं सकते-06


स्पॉ सेंटर्स बंद होने चाहिए, इसके लिए एसपी से मिलेंगे

स्पॉ सेंटर्स हमारी संस्कृति में नहीं है। इसको लेकर सवाल उठाए गए है। हम भी मानते है कि बाड़मेर-बालोतरा में यदि संस्कृति के विपरीत कोई कार्य हो रहा है तो गलत है। इनको बंद करवाने के लिए एसपी से मिलेंगे।
- दिलीप पालीवाल, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष भाजपा


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग