28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुक्ल योग व सोमवार से नववर्ष 2018 का आगाज, 10 साल बाद इस वर्ष यह संयोग, जानिए पूरी खबर

- 10 साल बाद इस वर्ष यह संयोग...- ज्योतिष की दृष्टि से भी लाभकारी है वर्ष का पहला दिन

2 min read
Google source verification
Shukla Yoga and Monday, New Year 2018 debut

Shukla Yoga and Monday to New Year 2018 debut

बाड़मेर. नववर्ष 2018 की नई उम्मीदों और उमंगों के बीच सोमवार के दिन एक विशेष संयोग भी बन रहा है। 10 साल बाद शुक्ल योग ? के साथ सोमवार के दिन नववर्ष की शुरुआत हो रही है। इससे पहले वर्ष 2007 में यह योग बना था। यह योग व्यापार में वृद्धि व लोगों को सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला होगा। खास बात यह है कि 10 साल के बाद ही वर्ष के पहले दिन सोमवार आ रहा है।

ज्योतिषाचार्य पं. रामावतार के अनुसार 27 योगों में शुक्ल योग 24वें क्रम पर आता है। ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर यह योग बन रहा है जो 1 जनवरी को रहेगा। शुक्ल योग की स्वामी माता पार्वती हैं। इस दिन सोमवार होने से यह शिव का दिन रहेगा और नक्षत्र मृगशिरा है।
लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी
चंद्रमा पर गुरु की 9वीं दृष्टि होने से धन लाभ करवाने वाला लक्ष्मी योग बन रहा है। इन सब का एक साथ एक ही दिन होना व्यापार में वृद्धि का प्रतीक है। वर्ष के पहले दिन ही ग्रहों की युति देखें तो सूर्य, शुक्र और शनि का एक साथ धनु राशि में होकर त्रिग्रही योग बनाना भी लाभकारी रहेगा।

सोम से शुरू और सोम से ही खत्म
वर्ष 2001 और 2007 में वर्ष के पहले और आखिरी दिन सोमवार था। 2018 के बाद वर्ष 2024 में साल के पहले दिन सोमवार आएगा पर आखिरी दिन मंगलवार होगा। साल के पहले दिन दोपहर में पूर्णिमा, माघ स्नान आरंभ होगा। वर्ष 2018 का शुभारंभ यूं तो कई योग-संयोगों में होने जा रहा है, लेकिन यह इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन पूर्णिमा है। पौष मास की पूर्णिमा नववर्ष पर रहेगी। इसे शाकंभरी पूर्णिमा भी कहते हैं। इसी दिन से माघ मास का स्नान भी आरंभ होगा, जो माघी पूर्णिमा तक चलेगा।

अंतिम दिन बनेगा लक्ष्मी योग
साल 2018 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को 2 शुभ योग सुकर्म और लक्ष्मी बनेंगे। इस दिन धनु राशि का सूर्य व तुला राशि का चंद्रमा होने से सुकर्म योग बनेगा, वहीं चंद्रमा पर मंगल की आठवीं दृष्टि होने से लक्ष्मी योग बन रहा है। इन शुभ योगों से धन लाभ, बिजनेस में तरक्की आदि शुभ काम होंगे।