
Silver medal to the players
बाड़मेर. 62वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स (17 व 19 वर्ष) प्रतियोगिता का समापन समारोह शुक्रवार को राउमावि गांधी चौक में हुआ। प्रधानाचार्य व आयोजन सचिव मगाराम चौधरी ने बताया कि मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा तथा अरविंद छाजेड़, जेठमल जैन, खींवराज सिंह राजपुरोहित लखा विशिष्ट अतिथि थे। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता टीम के खिलाडिय़ों को मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ परिवार की ओर से चांदी के मेडल प्रदान किए गए।
ये बने विजेता
प्रतियोगिता में 19 वर्ष ऊंची कूद में प्रथम रमेश कुमार राउमावि नांद, द्वितीय राउमावि जसोल, गोलाफेंक में प्रथम विनोद कुमार राउमावि बांदरा, द्वितीय ओमप्रकाश राउमावि जाखड़ा, 5 किमी पैदल चाल में प्रथम नरेश कुमार राउमावि नांद, द्वितीय अणदाराम वीर तेजाजी नांद रहे। इसी प्रकार 17 वर्ष लम्बी कूद में प्रथम जमसिंह एमबीसी राउमावि गांधी चौक, द्वितीय आसुसिंह राउमावि सणाऊ, त्रिकूद में प्रथम जमसिंह, द्वितीय खुशविंदर जाखड़ एमबीसी राउमावि गांधी चौक रहे। इस मौके पर खिलाडिय़ों, दल प्रभारियों को भी सम्मानित किया। समारोह में धर्मचंद छाजेड़, शंकरलाल छाजेड़, अरिवंद छाजेड़ सहित कई भामाशाह मौजूद रहे।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता प्रारंभ, खेल को खेल भावना से खेलें
सिवाना. क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्द्राणा में शुक्रवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सोनाराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें। खेल हमें आपस में जोड़ते हैं। जिस देश में खेल के मैदान अधिक होते हंै, वहां अस्पतालों की संख्या बहुत कम होती है। इसलिए स्वस्थ शरीर के लिए हमेशा नियमित खेल खेलें।
कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि खेलने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। जो छात्रों के लिए आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरू, तहसीलदार कालूराम कुम्हार, इन्द्राणा सरपंच हीरसिंह राजपुरोहित ने भी संबोधित किया। आयोजन सचिव अशोककुमार सांखला ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में कुल 6 1 विद्यालयों के 440 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। छात्रों व छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।इस अवसर पर सिवाना भाजपा मण्डल अध्यक्ष नगसिंह राजपुरोहित, दानदाता सवाईसिंह केशरिया,बीइईओ हनुमानाराम चौधरी, एबीइईओ महेन्द्रसिंह,नकलसिंह केशरिया मौजूद थे।
Published on:
07 Oct 2017 12:10 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
