scriptबॉर्डर के इलाके में अवैध हथियारों के साथ तस्करों की गैंगवार | Smuggler with illegal weapons in border area | Patrika News

बॉर्डर के इलाके में अवैध हथियारों के साथ तस्करों की गैंगवार

locationबाड़मेरPublished: Sep 09, 2018 11:18:30 am

https://www.patrika.com/barmer-news/

barmer news

barmer news

भवानीसिंह राठौड़@बाड़मेर. सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण, तेल-गैस की वजह से देश की ताकत और शांत आबोहवा वाले बाड़मेर जिले में समृद्धि के साथ बढ़े अपराध ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां डोडा पोस्त तस्करों का आतंक एेसा बढ़ा है कि अब हथियारों से लैस होकर एक दूसरे के खिलाफ गैंगवार करने लगे हैं। गुरुवार और शुक्रवार को तो हद ही हो गई, दो दिन में दो बार बदमाशों में आपस में फायरिंग हुई। शुक्रवार को दोपहर में फायरिंग क बाद भाग रहे बदमाशों के पुलिस के पीछा करने के दौरान गुडा़मालानी कस्बे के मुख्य बाजार में पुलिस ने तीन जनों को धर लिया।

एमपी-यूपी से पहुंच रहे हैं हथियार

पंजाब से गुजरात को जोडऩे वाले मेगा हाईवे पर अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी लंबे समय से हो रही है। पिछले सात दिनों में आबकारी ने दो ट्रक अवैध शराब पकड़ी है। इसी रास्ते अवैध डोडा पोस्त पार होता है। अंदेशा है कि मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश से बाड़मेर के तस्करों के पास देसी कट्टा, पिस्टल व अन्य हथियार पहुंच रहे हैं।

मादक पदार्थो की तस्करी

गुड़ामालानी-धोरीमन्ना क्षेत्र मादक पदार्थों की तस्करी का अड्डा बन चुका है। बाड़मेर के तस्कर गुजरात में अवैध शराब पहुंचाने के लिए मेगा हाईवे से गुजर जाते हैं। वहीं अवैध डोडा व अफीम चितौडग़ढ़ के रास्ते बाड़मेर पहुंचा देते हैं।

अपराध की बड़ी घटनाएं और गैंगवार

– तस्कर भैराराम के घर पर हमला व फायरिंग की घटना (13 जनवरी 2018 )
– आडेल निवासी तस्कर अरूण के घर पर हमला और फायरिंग ( जनवरी 2018 )
– तस्कर खरथाराम गोदारा के घर पर हमला फायरिंग व गाडि़यों में तोडफ़ोड़ (29 जनवरी 2018 )
– बाछड़ाऊ के पास एक पेट्रोलपंप पर फायरिंग (5 फरवरी 2018 )

– झंवर थाना क्षेत्र से पुलिस की जीप लूटकर तस्कर आए बाड़मेर ( 20 जनवरी 2018)
– जोधपुर से तस्कर हरीश को उठाकर बाड़मेर में मारकर फेंक गए। ( 20 फरवरी 2018)
– झाख गांव में युवक का अपहरण कर उसके साथ बर्बरता से मारपीट ( 1 जून 2017)
– धोरीमन्ना के भलीसर गांव में डोडापोस्त पकडऩे गई पुलिस पर फायरिंग (अगस्त 2017 )

– बाड़मेर शहर के रामनगर में डोडा पोस्त तस्करों की आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग व वाहनों में तोडफ़ोड ़(28 दिसंबर 2016 )

फैक्ट फाइल-

– 4 राज्यों को क्रॉस करके गुजरात पहुंचती है अवैध शराब
– 440 अवैध शराब परिवहन के मामले दर्ज

– 2 लाख से अधिक लोग डोडा पोस्त के नशेड़ी
– 5 करोड़ से अधिक का डोडा आता है बाड़मेर
– 600 किलोमीटर दूर चित्तौडग़ढ़ से डोडा-पोस्त तस्करी


– लगातार कार्रवाई करते हैं

अवैध तस्करी व हथियारों को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई करती है। अवैध हथियारों की खेप नहीं आती है। यहां के कुछ तस्कर अपने उपयोग के लिए संभवत: यूपी-एमपी से अवैध हथियार खरीद कर बाड़मेर पहुंच जाते हैं। पुलिस इसे लेकर कार्रवाई करती है। हथियार बरामद हुए हैं। – मनीष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो