5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर: कलयुगी पुत्र ने माँ पर लोहे के सरियों से किया जानलेवा हमला, पुत्री ने अस्पताल में करवाया भर्ती

- पुत्र ने मां पर किया हमला, बहन ने करवाया मामला दर्ज - बाड़मेर के मौखाब खुर्द गांव की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
Son attacked mother, sister lodged case

Son attacked mother, sister lodged case

बाड़मेर. शिव कलयुगी पुत्र ने माता पर लोहे के सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। महिला के गंभीर घायल होने पर पुत्री ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद भाई के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला शुक्रवार को स्थानीय थाने में दर्ज करवाया।

पुलिस के अनुसार भावना पुत्री पूनमनाथ स्वामी निवासी मौखाब खुर्द ने रिपोर्ट में बताया की गुरुवार दोपहर उसकी माता तीजोदेवी घरेलू सामान लेकर घर लौट रही थी।

तब उसके घर से कुछ ही दुरी पर घात लगाए बैठे उसके भाई नखतनाथ व निम्बनाथ पुत्र भभूत नाथ, प्रेमनाथ पुत्र वीरनाथ निवासी मौखाब ने उसकी माता को अकेला देखकर जानलेवा हमला किया।

उसके भाई नखतनाथ ने उसकी माता को जान से मारने की नियत से लौहे के सरिए से सिर पर तीन चार वार किए। वार से सिर फट गया। वहीं निम्बनाथ व प्रेमनाथ ने मारपीट की।

पुत्री ने माता को घायल अवस्था में राजकीय अस्पताल शिव लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे राजकीय अस्पताल बाड़मेर रैफर किया।

जहां उपचार चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार भाई शराबी व झगड़ालु प्रवृति का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग