18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीयों की झिलमिल रोशनी से निखर उठा जैन तीर्थ नाकोड़ा

- 1100 मिट्टी के दीपक जला दिया मिट्टी के दीप जलाएं का संदेश

less than 1 minute read
Google source verification
दीयों की झिलमिल रोशनी से निखर उठा जैन तीर्थ नाकोड़ा

दीयों की झिलमिल रोशनी से निखर उठा जैन तीर्थ नाकोड़ा

बालोतरा (बाड़मेर).

देश विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा कार्तिक कृष्ण द्वादशी को मिट्टी के दीयों की रोशनी से झिलमिला उठा। देश के कोने कोने से दर्शन के लिए तीर्थ पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस झिलमिलाती रोशनी को देखा तो सेल्फी, मोबाइल में कैद किया। जप-तप से भरे माहौल व शांत वातावरण में आरती के गूंज रहे स्वरों ने इनके आनंद का दुगुना कर दिया। अवसर था राजस्थान पत्रिका के आओ जलाएं मिट्टी के दीपक अभियान का।
जैन तीर्थ नाकोड़ा ट्रस्ट कोषाध्यक्ष अशोक चौपड़ा ने मुख्य मंदिर परिसर में मिट्टी का दीपक रखकर आयोजन की शुरुआत की। इसके बाद ट्रस्टी हंसराज कोटडिय़ा, रतन वडेरा, गजेन्द्र संकलेचा, प्रकाश वडेरा, छगनलाल बोथरा, जितेन्द्र चौपड़ा सहित मौजूद श्रद्धालुओं ने उत्साह से भाग लेते हुए मंदिर परिसर में मिट्टी के दीपक लगाकर सजावट शुरू की। एक- एक करके 1100 दीपक जलाए। आधे घंटे के इनके प्रयास पर मंदिर दीपकों की रोशनी से जगमगा उठा। अंधेरे को चीरती रोशनी खड़े लोगों को आकर्षिक कर रही थी। दीपकों से जगमगा रहे मंदिर को देख लोग खड़े के खड़े रह गए। पत्रिका अभियान व तीर्थ ट्रस्ट के प्रयास की सराहना करते हुए दीपावली पर मिट्टी के दीपक जलाने का संकल्प लिया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग