5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sports …गर्मियों में तरासी जाएगी खेल प्रतिभाएं, पन्द्रह दिन का प्रशिक्षण

विभिन्न खेलों के लिए शिविर होंगे आयोजित, कोच सीखाएंगे गुर

less than 1 minute read
Google source verification
गर्मियों में तरासी जाएगी खेल प्रतिभाएं, पन्द्रह दिन का प्रशिक्षण

,



Sports ...बाड़मेर. गर्मियों की छुट्टियों में जिले की विद्यालयी खेल प्रतिभाएं अपने हुनर को निखार सकेगी। इसके लिए पन्द्रह दिन तक शिविर आयोजित होंगे जिसमें खेल की बारिकियां सीखाई जाएगी। इसके लिए खिलाडि़यों को दैनिक भत्ता, आने-जाने का किराया तो शिविर के लिए खेल सामग्री खरीद के लिए बजट आवंटित किया है। ऐसे में खेल प्रतिभाएं ग्रीष्मावकाश का सदुपयोग कर खेलों में प्रतिभा का निखार सकती है। प्रदेश के हरेक जिले में एक लोक प्रिय विद्यालयी खेल छात्र-छात्रा के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रत्येक जिले की संग्रहित खेलकूद प्रतियोगिता शुल्क की राशि में से राशि व्यय होगी। खिलाड़ी के विद्यालय से आयोजन स्थल तक आने-जाने का बस या रेलगाड़ी का रियायती दर पर किराया दिया जाएगा। दैनिक भत्ता सौ रुपए प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी देय होगा। गणवेश के लिए प्रति खिलाड़ी दो सौ रुपए दिए जाएंगे। उप करण क्रय के लिए खेल व खिलाडि़यों के अनुसार अधिकतम तीन हजार रुपए का बजट है। अन्य खर्च आवश्यकता अनुसार एक हजार रुपए होगा।

यह भी पढ़ें: .धूं-धूं कर जले गत्ते कारखाने ने पकड़ी आग, लाखों का नुकसान

18 साल तक की प्रतिभाओं को मौका- शिविर में भाग लेने वाली प्रतिभाओं की आयु एक जनवरी 2022 तक 18 साल तक होनी चाहिए। वह कक्षा छह से ग्यारह तक नियमित उत्तीर्ण विद्यार्थी होना चाहिए। शिविरकका आयोजन पन्द्रह दिन का रहेगा।दिशा निर्देश जारी- ग्रीष्म कानीन विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सस्ते मिल रहे तरबूज-खरबूज, फिर क्यों करें गर्मी की चिंता

इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। चयनित विद्यार्थियों को पन्द्रह दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे कि वे अपनी प्रतिभा को राज्य व देश में दिखा सकें। - राजनकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग